0

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सट्टे का खेल, सामने आया करोड़ों का हिसाब-किताब | Cricket Betting in Champions Trophy final, accounts worth crores revealed in mp

ये भी पढें – इन अधिकारियों-कर्मचारियों को अगले महीने नहीं मिलेगा वेतन, जानें वजह
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम ने लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के स्कीम 78 स्थित मंगलम अपार्टमेंट पर छापामार कार्रवाई की। अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर स्थित लैट पर टीम ने सर्चिंग की तो आरोपी सतीश सुथार 50 निवासी राजस्थान, रवि चौधरी 25 निवासी उज्जैन, निलेश पाटीदार 23 निवासी रतलाम, सचिन यादव 24 निवासी उज्जैन, मोहित नागल 24 निवासी उज्जैन, विशाल यादव 23 निवासी रतलाम, साहिल खान 29 निवासी इंदौर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करते पकड़ाए। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आरोपियों ने बताया कि ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से लोगों को हार-जीत का दांव लगवाते हैं। जिन ग्राहकों को सट्टा लगाना होता है, उनसे विभिन्न खातों में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कराते हैं। ऑनलाइन आइडी, पासवर्ड देते हैं।

ये भी पढें – कलेक्टर का एक्शन, 9 तहसीलदारों पर गिरी पेनल्टी की गाज

10वीं व 12वीं पास भी शामिल

टीम ने मौके से 52 मोबाइल, 9 लैपटॉप, 35 एटीएम कार्ड, 44 चेकबुक, सट्टे के हिसाब किताब का रजिस्टर जब्त किया है। रजिस्टर में ऑनलाइन सट्टे का 20 से 25 करोड़ का लेखा जोखा मिला।

सट्टा संचालित करने वाला कोई इंजीनियर तो कोई 10 वीं पास: राजस्थान निवासी सतीश पेशे से इंजीनियर है। निलेश बीए पास है। विशाल पॉलिटेक्निक इंजीनियर है। साहिल और मोहित 10 वीं पास तो वहीं सचिन 12 वीं पास है।

Source link
#चपयस #टरफ #क #फइनल #म #सटट #क #खल #समन #आय #करड #क #हसबकतब #Cricket #Betting #Champions #Trophy #final #accounts #worth #crores #revealed
https://www.patrika.com/indore-news/cricket-betting-in-champions-trophy-final-accounts-worth-crores-revealed-in-mp-19453241