मैहर जिले के भरौली गांव में शनिवार रात एक रहस्यमयी तिजोरी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हाइवे के किनारे स्थित एक खेत में मिली इस भारी तिजोरी को अमदरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
.
रात करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने खेत में कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा और तुरंत अमदरा थाने में सूचना दी। पुलिस की पैट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से भारी तिजोरी को गाड़ी में लादकर थाने ले गई।
4-5 लोग छुपकर तिजोरी खोलने का प्रयास कर रहे थे
स्थानीय लोगों ने बताया कि 4-5 संदिग्ध व्यक्ति खेतों में छिपे हुए थे और तिजोरी खोलने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों की आवाज सुनते ही वे तिजोरी छोड़कर फरार हो गए। तिजोरी का वजन इतना अधिक था कि इसे गाड़ी में लादने के लिए 4-5 लोगों की जरूरत पड़ी।
पुलिस ने तिजोरी सील किया
पुलिस ने तिजोरी को सील कर दिया है और मामले पर चुप्पी साधे हुए है। अभी तक किसी भी व्यक्ति ने तिजोरी पर अपना दावा नहीं किया है। तिजोरी का वजन देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें सोने के बिस्किट और आभूषण हो सकते हैं, हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
#महर #क #भरल #गव #म #मल #रहसयमय #तजर #सथनय #लग #क #सचन #पर #पलस #न #कय #जबत #सन #क #बसकट #हन #क #आशक #Satna #News
#महर #क #भरल #गव #म #मल #रहसयमय #तजर #सथनय #लग #क #सचन #पर #पलस #न #कय #जबत #सन #क #बसकट #हन #क #आशक #Satna #News
Source link