पहाड़ी के किनारे हल्ला लेने पहुंचे लक्ष्मण सिंह।
राघौगढ़ किले पर सोमवार को होली खेली गई। इस दौरान पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह मौजूद रहे। उन्होंने किले के बाहर आकर ग्रामीणों से होली का हल्ला लिया। सभी नागरिकों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। सभी को प्रसाद भी वितरित की गई।
.
बता दें कि राघोगढ़ किले पर हल्ला प्रतिवर्ष होली की तीज के दिन मनाया जाता है। इस परंपरा की शुरुआत आज से 207 वर्ष पूर्व हुई थी, जब अंग्रेजी सेनापति जॉन बप्टिस ने अपनी सेना के साथ राघौगढ़ किले पर हमला किया था। उस समय राघौगढ़ की कमान हिंदुपथ नरेश राजा जयसिंह के हाथों में थी। विशाल सेना की मदद से जॉन बप्टिस ने बजरंगगढ़ का किला जीत लिया था। इसके बाद अंग्रेजी सेना द्वारा किले की घेराबंदी कर ली गई थी। सीमित संसाधनों के कारण राघौगढ़ ज्यादा दिन युद्ध नहीं कर सकता था।
इसके बाद राजा जयसिंह ने श्योपुर छावनी पर हमला कर अंग्रेजी सेनापति के पुत्र को बंदी बना लिया गया, जिसकी सूचना अंग्रेजी सेनापति को दी गई और कहा गया कि अगर अंग्रेजी सेना ने राघौगढ़ से अपनी सेना नहीं हटाई, तो उसके पुत्र को मार दिया जाएगा। राजा जयसिंह के कुशल रणनीति से दुश्मन सेना का मनोबल टूट चुका था। अंग्रेजी सेना का हटना प्रारम्भ हो चुका था। दुश्मन सेना के हटने की खबर सबसे पहले नांदनेर के ग्रामीणजनों ने आकर दी, तब से ही यह परंपरा शुरू हुई।
एक बच्ची ने फाग के गीत सुनाए।
फाग के गीतों पर डांस भी किया आज किले पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सुबह से ही बड़ी संख्या में नागरिक किले पर पहुंचने लगे थे। पूजा अर्चना करने के बाद पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह बाहर आए। इसके बाद वह किले के बाहर पहाड़ी के किनारे पर पहुंचे। वह उसी जगह पहुंचे, जहां 207 वर्ष पहले ग्रामीणों ने आकर जीत की बात बताई थी। यहां पहाड़ी की तलहटी से ग्रामीण दौड़ते हुए पहाड़ी के ऊपर पहुंचे और वहां हल्ला दिया।
यहां पर एक बच्ची ने फाग के गीत सुनाए। वहीं ग्रामीणों ने भी फाग के गीतों पर डांस किया। इसके बाद सभी लोग वापस किले के अंदर आए। यहां सभी नागरिकों को हल्ला का प्रसाद वितरित किया गया। होली के गीतों पर सभी लोग जमकर थिरके। पूर्व सांसद और विधायक ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

फाग के गीतों पर थिरकते ग्रामीण।

ग्रामीण रंग में सराबोर नजर आए।
#गन #क #रघगढ #कल #पर #हआ #हल #क #हलल #पहड #क #कनर #हलल #लन #पहच #लकषमण #सह #फग #क #गत #पर #थरक #गरमण #Guna #News
#गन #क #रघगढ #कल #पर #हआ #हल #क #हलल #पहड #क #कनर #हलल #लन #पहच #लकषमण #सह #फग #क #गत #पर #थरक #गरमण #Guna #News
Source link