हसन नवाज के शतक से जीता पाकिस्तान: तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया, सीरीज में 1-2 से वापसी की
ऑकलैंड12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हसन नवाज ने नाबाद 105 रनों की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी की है। टीम ने तीसरे मुकाबले में कीवियों को 9 विकेट से हराया। इस जीत के बाद सीरीज का स्कोर 2-1 हो गया है। न्यूजीलैंड ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल की थी।
ऑकलैंड में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और न्यूजीलैंड को 19.5 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट कर दिया। फिर 205 रन का टारगेट 16 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया। पाकिस्तानी ओपनर हसन नवाज ने नाबाद 105 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान आगा सलमान ने नाबाद 51 रन बनाए।

पाकिस्तानी ओपनर हसन नवाज ने नाबाद 105 रनों की पारी खेली।
मैच से जुड़ा रोचक फैक्ट
- पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में सबसे ज्यादा 411 रन बने हैं। पिछला एग्रीगेट 406 रन का था।
- हसन नवाज टी-20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज हैं।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
कीवियों की खराब शुरुआत, पावरप्ले में ओपनर्स पवेलियन लौट टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर ओपनर्स के विकेट गंवाए दिए थे। फिन एलेन 3 रन के टीम स्कोर पर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने। वे खाता भी नहीं खोल सके। टिम साईफर्ट भी 19 रन बनाकर आउट हुए।
43 रन पर ओपनर्स के आउट होने के बाद मार्क चैपमैन मोर्चा संभाला। उन्होंने 44 बॉल पर 94 रनों की पारी खेली। इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। चैपमैन ने डेरिल मिचेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 30 बॉल पर 55 रन की साझेदारी करके स्कोर 98 रन पहुंचाया। आखिर में माइकल ब्रेसवेल ने 31 रन बनाते हुए स्कोर 200 पार पहुंचा दिया।

न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 205 रनों का टारगेट दिया।
रन चेज में हारिस-नवाज की तेज शुरुआत 205 रन का स्कोर चेज कर पाकिस्तान की टीम ने मजबूत शुरुआत की। ओपनर मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ने पावरप्ले में तेजी से रन बनाए। शुरुआती 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 75/1 था। पावरप्ले के आखिरी ओवर की 5वीं बॉल पर मोहम्मद हारिस 20 बॉल पर 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जैकब डफी ने विकेट कीपर माइकल हेय के हाथों कैच कराया।
हारिस ने नवाज के साथ 35 बॉल पर 74 रन की साझेदारी की। हारिस के आउट होने के बाद नवाज ने कप्तान आगा सलमान के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 133 रन की पार्टनरशिप की।

हारिस-नवाज ने 35 बॉल पर 74 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।
न्यूजीलैंड ने जीते थे शुरुआती 2 मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल की थी। टीम ने पहला मुकाबला 9 विकेट से और दूसरा मुकाबला 5 विकेट से जीता था।
——————————-
PAK-NZ सीरीज से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत

न्यूजीलैंड के टिम साईफर्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 22 बॉल पर 45 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। डुनेडिन में मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कीवियों ने पाकिस्तान को 15 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन पर रोक दिया। फिर 13.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर
[full content]
Source link
#हसन #नवज #क #शतक #स #जत #पकसतन #तसर #ट20 #म #नयजलड #क #वकट #स #हरय #सरज #म #स #वपस #क