×
Sonam Raghuvanshi: राजा को मारकर इंदौर आई थी सोनम, पुलिस के सामने खुद किए कई खुलासे

Sonam Raghuvanshi: राजा को मारकर इंदौर आई थी सोनम, पुलिस के सामने खुद किए कई खुलासे

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी ने खुद बड़े खुलासे कर दिए है। अपने प्रेमी से वीडियो कॉल पर लड़ाई होने के बाद उसने कई सच्चाई बताई जिसमें सबसे बड़ा खुलासा था कि राजा की हत्या के बाद भी सोनम इंदौर आई थी। साथ ही वह राज से भी मिली थी। आइए जानते है पूरी सच्चाई…

By Aditya Kumar

Edited By: Aditya Kumar

Publish Date: Tue, 10 Jun 2025 09:18:49 PM (IST)

Updated Date: Tue, 10 Jun 2025 09:18:49 PM (IST)

राजा को मारकर सोनम भी इंदौर आई थी.

HighLights

  1. सोनम देवास नाका में किराये के रूम में रुकी थी।
  2. राज ने टैक्सी की और गाजीपुर रवाना कर दिया था।
  3. शव फेंक कर खुद ही स्कूटर ले गई थी सोनम।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Sonam Raghuvanshi)। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी ने चौंकाने वाला खुलासा किया था। ईस्ट खासी हिल्स में राजा की हत्या करने के बाद वह ट्रेन से इंदौर भी आई थी। सोनम देवास नाका क्षेत्र में किराये के रूम में रुकी और राज से मुलाकातें भी हुई। दो दिन बाद राजा ने किराये की कार से सोनम को गाजीपुर रवाना किया। सोनम शिलांग पुलिस की कस्टडी में आते ही सच उगलने लगी है।

प्रेमी में तकरार के बाद खुद बताई सच्चाई

मंगलवार को पूछताछ के दौरान सोनम और प्रेमी में तकरार हो गई। दोनों की लड़ाई में पुलिस को ऐसी जानकारी हाथ लगी जिसका उन्हें दो दिन से इंतजार था। दरअसल, ईस्ट खासी हिल्स (शिलांग) पुलिस हत्या के एक आरोपित विशाल उर्फ विक्की को मोबाइल जब्त करने के लिए उसके घर (नंदबाग) ले गई थी। घंटो की तलाशी के बाद भी मोबाइल न मिलने से बिफरे पुलिसकर्मियों ने विक्की और राज की पिटाई कर दी।

सोनम ने कहा- राज झूठ बोल रहा है।

राज ने रोते हुए कहा कि फोन सोनम के पास होगा। उस वक्त सोनम पटना के फुलवारी शरीफ थाने में बैठी थी। डीएसपी विपुल दास (शिलांग) ने तत्काल अपनी टीम को वीडियो कॉल लगा दिया। डीएसपी ने सोनम से बात की और कहा कि उन्हें वो फोन चाहिए जो राज ने विक्की को दिया था। डीएसपी ने यह भी कहा- राज ने फोन गायब करने तुम्हारा हाथ बताया। सोनम मुकुर गई और कहा कि राज झूठ बोल रहा है।

वीडियो कॉल पर ही दोनों का सामना

डीएसपी ने वीडियो कॉल पर ही दोनों का सामना करवा दिया। सोनम भड़क गई और बात ही बात में बता दिया कि वह इंदौर में मिली थी। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी चौंके और सख्ती से पूछताछ करने लगे। सोनम ने कहा राजा की हत्या के दो दिन बाद यानी 25 जून को ट्रेन से सिलीगुड़ी के रास्ते इंदौर आई थी। 27 जून तक देवास नाका क्षेत्र में किराये के रूम में रुकी थी।

राज ने कहा, ‘इंदौर सुरक्षित नहीं’

इस दौरान उसने राज से मुलाकात भी की। हनीमून से लेकर हत्या करने तक का पूरा घटनाक्रम साझा किया। राज ने कहा कि इंदौर सुरक्षित नहीं है। राजा हत्याकांड की पूरे देश में चर्चा हो रही है। राजा ने ही उसके लिए टैक्सी की और गाजीपुर रवाना कर दिया।

फरारी में मदद करने वालों को भी पकड़ा जाएगा

शिलांग के एसपी विवेक सिम ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि हम सोनम के बयानों की तस्दीक करवा रहे है। कोर्ट में पेश कर उसका पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। फरारी में मदद करने और रुकवाने वालों को भी पकड़ा जाएगा।

इसे भी पढ़ें… Meghalaya Couple: हनीमून का सरप्राइज प्लान सोनम ने बनाया था, उसी ने करवाई थी टिकट

Source link
#Sonam #Raghuvanshi #रज #क #मरकर #इदर #आई #थ #सनम #पलस #क #समन #खद #कए #कई #खलस

Post Comment