0

Blinkit से सिर्फ 10 मिनटों में होगी लैपटॉप, प्रिंटर की डिलीवरी

क्विक कॉमर्स सेगमेंट की बड़ी कंपनियों में शामिल Blinkit ने गुरुवार को लैपटॉप, प्रिंटर, मॉनिटर और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की सिर्फ 10 मिनटों में डिलीवरी की घोषणा की। शुरुआत में यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, लखनऊ और कोलकाता में दी जा रही है। 

कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Albinder Dhindsa ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया, “हमारे पास HP के लैपटॉप, Lenovo, MSI और Zebronics के मॉनिटर्स और Canon और HP के प्रिंटर हैं। हम इलेक्ट्रॉनिक्स की अपनी रेंज को बढ़ा रहे हैं। हमने इस कैटेगरी में प्रमुख ब्रांड्स के साथ टाई-अप किया है।” इन प्रोडक्ट्स में से अधिकतर की डिलीवरी ब्लिंकिट के बड़े ऑर्डर के फ्लीट से होगी। Dhindsa ने कहा, “हम जल्द ही ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स की संख्या को बढ़ाएंगे।” 

पिछले सप्ताह ब्लिंकिट ने गुरूग्राम में क्विक-रिस्पॉन्स एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की थी। इसका लक्ष्य शहरी क्षेत्रों में भरोसेमंद इमरजेंसी मेडिकल सहायता उपलब्ध कराना है। इस सर्विस की शुरुआत पांच एंबुलेंस से की गई है। Blinkit के ऐप के जरिए एंबुलेंस की बुकिंग कराई जा सकेगी। इस सर्विस को जल्द ही अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा। पिछले वर्ष के अंत में ब्लिंकिट ने Zepto Cafe को टक्कर देने के लिए 10 मिनट में फूड की डिलीवरी करने वाले ऐप Bistro को लॉन्च किया था। न्यू ईयर ईव पर कंपनी ने अपने सबसे अधिक प्रति मिनट और प्रति घंटे के ऑर्डर्स हासिल किए थे। 

हाल ही में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (AICPDF) ने कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) को लिखे एक पत्र में बताया था कि क्विक कॉमर्स से जुड़ी कंपनियां कम प्राइसिंग या भारी डिस्काउंट देकर कस्टमर्स को खींचने का प्रयास कर रही हैं। इसमें CCI से सामान्य डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स के हितों की सुरक्षा के लिए उपाय लागू करने का निवेदन किया गया था। बड़ी कंपनियों के लगभग चार लाख रिटेल डिस्ट्रीब्यूटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले AICPDF ने इस पत्र में कहा था कि इस प्रकार के तरीकों से सामान्य डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स के लिए प्रतिस्पर्धा करना बहुत मुश्किल है। मार्केट रिसर्च फर्म Datum Intelligence के अनुसार, इस मार्केट में जोमाटो के कंट्रोल वाली ब्लिंकिट की हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत की है। पिछले कुछ वर्षों में यह सेगमेंट तेजी से बढ़ा है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

ये भी पढ़े:
Electronics, Laptop, Sales, Demand, Market, Printer, Canon, Retail, Customers, Monitors, HP, Zomato, Service, Lenovo, Delhi, MSI, Prices

Source link
#Blinkit #स #सरफ #मनट #म #हग #लपटप #परटर #क #डलवर
2025-01-09 17:53:36
[source_url_encoded