बुमराह ने रचा इतिहास
इस पारी में बुमराह ने 5 विकेट लेकर कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कपिल देव ने विदेशी सरजमीं पर 12 बार 5 विकेट हाल पूरा किया था। बुमराह ने भी अब तक 5 बार 5 विकेट हाल पूरा कर लिया। अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं तो ईशान शर्मा 9 बार 5 विकेट हाल पूरा करके चौथे स्थान पर हैं। अनिल कुंबले ने 10 बार 5 विकेट हाल पूरा किया था। जाहिर खान 8 और इरफान पठान 7 बार विदेशों में 5 विकेट हाल पूरा कर चुके हैं। पठान ने सिर्फ 15 मैच खेले थे तो बुमराह ने 34 मैचों में यह कारनामा किया है। कपिल देव ने 66 मैच खेले थे।
तीसरे दिन 206 रन पर 3 विकेटे से आगे खेलते हुए इंग्लैंड को ओली पोप के रूप में जल्दी झटका लगा। हालांकि वह 106 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बेन स्टोक्स भी 20 रन बनाकर आउट हो गए। जेमी स्मिथ और हैरी ब्रुक ने भारतीय गेदबाजों की खूब खबर ली और इंग्लैंड की स्थिति मजबूत करने का काम किया। स्मिथ 40 रन बनाकर आउट हुए ते ब्रूक शतक से चूक गए और 99 के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार हुए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने जोश टंग और क्रिस वॉक्स को आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी पर विराम लगा दिया।
Source link
#Bumrah #Wicket #Hall #बमरह #न #अकल #नपट #दय #इगलड #क #आध #टम #कर #ल #कपल #दव #क #बरबर #इगलड #आउट



Post Comment