ट्विटर अधिकारों को उल्लघन करने का आरोप
मस्क ने सोमवार को कंपनी को लिखे एक पत्र में यह बात कही थी। पत्र में कहा गया है कि ट्विटर अपने अधिकारों का उल्लंघन कर रहा था और मस्क के पास डील को खत्म करने का अधिकार है। इससे पहले मार्च में मस्क ने कहा था कि वह इस डील को अस्थायी तौर पर होल्ड पर डाल देंगे, अगर सोशल मीडिया कंपनी अपने फेक अकाउंट्स के रेशियो पर डाटा प्रदान करने में देरी करती है।
आपको बता दें कि मस्क द्वारा महीने पहले करीब 44 अरब डॉलर में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा सा मच गया था। तब से मस्क लगातार सोशल मीडिया और समाचार की सुर्खियों में छाए हुए हैं। उसके बाद से ही मस्क कुछ न कुछ ट्वीट करके सोशल मीडिया पर बवाल मचाते रहते हैं। समचार एंजेसी पीटीआई ने ट्वीट कर बताया कि न्यूज एंजेसी एपी के मुताबिक, मस्क ने ट्विटर के 44 अरब डॉलर की डील को कैंसल करने की धमकी दी, कंपनी पर फर्जी यूजर्स अकाउंट्स के बारे में डाटा छिपाने का आरोप लगाया गया है।
ट्विटर ने एक स्टेटमेंट में कहा कि उन्होंने मस्क के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं और करते रहेंगे। कंपनी ने कहा कि उनका मानना है कि यह डील सभी शेयरहोल्डर्स के हित में है। इसमें ट्रांजेक्शन को पूरा करने और तय कीमत और शर्तों पर डील को खत्म करने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर मस्क डील को रोकने की कोशिश करते हैं तो ट्विटर डील पूरी करने के लिए कोर्ट में मुकादमा भी दायर करने की कोशिश कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Elon #Musk #कर #दग #Twitter #डल #कसल #अगर #नह #मन #गई #य #शरत
2022-06-07 06:09:20
[source_url_encoded