मस्क ने एक ट्वीट में कहा, “जिन एकाउंट्स से मेरी लोकेशन की जानकारी दी है उन पर रोक हटा दी जाएगी।” पत्रकारों के ट्विटर एकाउंट्स को निलंबित करने के बाद मस्क की कड़ी आलोचना हो रही थी। उन्होंने इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, “प्रेस की ओर से फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर नई पसंद को देखना प्रेरणादायक है।” ट्विटर ने इस सप्ताह अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए कहा था कि मानवीय कोशिशों या सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान किसी व्यक्ति की लोकेशन को शेयर के अलावा ऐसा करने वाले करने वाले एकाउंट्स या ट्वीट्स को हटाया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव Antonio Guterres ने ट्विटर से पत्रकारों को निलंबित करने पर चिंता जताई थी और इसे एक खतरनाक उदाहरण बताया था। EU ने Twitter पर पाबंदियां लगाने की चेतावनी दी थी। EU ने कहा था कि आगामी मीडिया कानून में ट्विटर पर पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। EU की कमिश्नर Vera Jourova ने ट्वीट कर कहा था, “पत्रकारों को एकतरफा तरीके से ट्विटर पर निलंबित किया जाना चिंताजनक है। EU के डिजिटल सर्विसेज एक्ट में मीडिया की स्वतंत्रता और मूलभूत अधिकारों का सम्मान करने की आवश्यकता है। इसे हमारे मीडिया फ्रीडम एक्ट में दोहराया गया है। एलन मस्क को इसकी जानकारी होनी चाहिए। इसका उल्लंघन करने पर जल्द पाबंदियां लग सकती हैं।”
ट्विटर ने ऐसे बहुत से पत्रकारों के एकाउंट पर रोक लगाई थी जो मस्क से जुड़ी रिपोर्टेस देते थे। इनमें Washington Post, the New York Times, Mashable, CNN और Substack के पत्रकार शामिल हैं। इन पत्रकारों के ट्वीट भी हटा दिए गए हैं। Musk ने इस सप्ताह इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla के लगभग 3.58 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इससे मिलने वाली रकम कहां खर्च की जा रही है। अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी में बताया गया है कि Tesla के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर मस्क ने सोमवार से बुधवार तक शेयर्स की बिक्री की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Social media, Elon Musk, Twitter, Tesla, journalists, Policy, Regulators, Market, Share, Location, America
संबंधित ख़बरें
Source link
#Elon #Musk #क #य #टरन #पतरकर #क #टवटर #एकउटस #स #हटग #रक
2022-12-17 09:52:15
[source_url_encoded