0

Elon Musk की तीसरी ‘अग्निपरीक्षा’, दुनिया का सबसे भारी रॉकेट ‘स्‍टारशिप’ फ‍िर उड़ने को तैयार, देखें

Elon Musk की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) एक बार फ‍िर तैयार है। दुनिया का सबसे भारी रॉकेट ‘स्‍टारशिप’ फ‍िर से लॉन्‍च पैड पर पहुंच गया है। इसकी पिछली दो उड़ानें विफल रही हैं, क्‍योंकि लॉन्चिंग के बाद रॉकेट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी और मिशन कंट्रोलर को उसे ब्‍लास्‍ट करना पड़ा। क्‍या तीसरी उड़ान में यह कामयाब होगा? दुनियाभर की स्‍पेस एजेंसियां इस सवाल का जवाब चाहती हैं। अगर ‘स्‍टारशिप’ अपने लॉन्‍च में कामयाब होता है तो भविष्‍य में इंसानों को चांद और वहां से मंगल ग्रह तक भेजने की राह आसान हो जाएगी। 

स्‍पेसएक्‍स ने लेटेस्‍ट स्‍टारशिप रॉकेट को अमेरिका के टेक्‍सास में स्‍टारबेस लॉन्‍च पैड पर पहुंचा दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर इससे जुड़ी तस्‍वीरें शेयर कीं और इसे मील का पत्‍थर बताया।  
 

Source link
#Elon #Musk #क #तसर #अगनपरकष #दनय #क #सबस #भर #रकट #सटरशप #फर #उडन #क #तयर #दख
2024-02-13 10:31:51
[source_url_encoded