0

Elon Musk ने बता दी मंगल ग्रह पर जाने की तारीख! 2026 से उड़ान भरेगा स्‍टारशिप रॉकेट

Starship Rocket Mars Launch : अरबपति कारोबारी एलन मस्‍क (Elon Musk) मंगल ग्रह पर इंसानी मिशन भेजने के लिए बेहद उत्‍सुक हैं। उनकी कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) कई वर्षों से इस दिशा में प्रयास कर रही है। उसने दुनिया का सबसे भारी रॉकेट स्‍टारशिप (Starship) बनाया है, जिसे मंगल ग्रह तक भेजने का लक्ष्‍य है। हालांकि यह रॉकेट अभी टेस्टिंग के फेज में है। अब एलन मस्‍क ने बड़ी बात कही है। उनका मानना है कि अगर सबकुछ प्‍लानिंग के हिसाब से हुआ तो स्टारशिप रॉकेट दो साल बाद मंगल मिशन के लिए उड़ान भरना शुरू कर देगा।

एलन मस्‍क ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्‍ट में कहा कि मंगल ग्रह पर सेफ लैंडिंग से जुड़े परीक्षणों में एस्‍ट्रोनॉट्स को शामिल नहीं किया जाएगा। यानी शुरुआत में मिशन बिना क्रू के उड़ान भरेगा। अगर कामयाबी मिली तो मंगल ग्रह पर क्रू म‍िशन को अगले चार साल में भेजा जा सकता है। खास बात है कि मंगल ग्रह और पृथ्‍वी, इंटरप्‍लैनेटरी मिशन के लिए हर 26 महीने में एक बार निश्चित सीध में 
आते हैं।  
 

मस्‍क ने यह भी उम्‍मीद जताई कि एक बार सफलता मिलने के बाद फ्लाइट रेट यानी उड़ान भरने की दर तेज होगी। इसका मकसद अगले 20 साल में मंगल पर एक आत्‍मनिर्भर शहर का निर्माण करना है। 

स्‍टारशिप रॉकेट की पहली टेस्‍ट उड़ान नाकाम हो गई थी। कुछ सेकंडों में ही रॉकेट तबाह हो गया था। हालांकि मस्‍क ने हार नहीं मानी और स्‍पेसएक्‍स लगातार टेस्‍ट करती रही। स्‍टारशिप को अबतक चार बार उड़ाया गया है। हरेक परीक्षण के बाद इसमें सुधार देखा गया है। कंपनी अब पांचवीं उड़ान की तैयारी कर रही है, जिसमें सभी पहलुओं को परखा जाएगा।  
 

What is Starship Rocket 

स्टारशिप एक रीयूजेबल रॉकेट है। इसमें मुख्‍य रूप से दो भाग हैं। पहला है- पैसेंजर कैरी सेक्‍शन यानी जिसमें यात्री रहेंगे, जबकि दूसरा है- सुपर हैवी रॉकेट बूस्‍टर। स्‍टारशिप और बूस्‍टर को मिलाकर इसकी लंबाई 394 फीट (120 मीटर) है। जबकि वजन 50 लाख किलोग्राम है। जानकारी के अनुसार, स्टारशिप रॉकेट 1.6 करोड़ पाउंड (70 मेगान्यूटन) का थ्रस्ट उत्पन्न करने में सक्षम है। यह नासा के स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट से लगभग दोगुना अधिक है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link
#Elon #Musk #न #बत #द #मगल #गरह #पर #जन #क #तरख #स #उडन #भरग #सटरशप #रकट
https://hindi.gadgets360.com/science/elon-musk-expected-starship-rocket-will-take-off-earth-to-mars-in-2026-news-6523508