राजा का भाई विपिन और सोनम का भाई गोविंद शिलांग में ही है।वह स्थानीय रहवासी और पुलिस के साथ सर्चिंग में जुटे है।सांसद शंकर लालवानी भी शिलांग में ही रुके है।बुधवार को पुलिस ने ड्रोन कैमरा और खोजी श्वान भी लगाया मगर बारिश शुरु हो गई और सर्च आपरेशन रोकना पड़ा।विपिन ने बताया राजा और सोनम हिल स्टेशन पर आए थे।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Thu, 29 May 2025 12:23:14 AM (IST)
Updated Date: Thu, 29 May 2025 01:00:04 AM (IST)
HighLights
- ड्रोन कैमरा और खोजी श्वान लेकर ढूंढने निकली पुलिस।
- बारिश के कारण पूरी टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।
- राज और सोनम के लापता होने कारण अभी अज्ञात है।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। शिलांग में लापता शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का छह दिन बाद भी पता नहीं चला। बुधवार को पुलिस ने ड्रोन कैमरा और खोजी श्वान खाई में उतारा मगर बारिश के कारण सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। नवदंपती करीब चार हजार सीढ़ियां नीचे उतरे थे। लौटने में ढाई हजार सीढ़ियां चढ़ी और अचानक गायब हो गए। उनकी अंतिम लोकेशन भी इसी जगह की मिली है।
23 मई को आखिरी बार हुई थी मां से बात
- 30 वर्षीय राजा रघुवंशी(साकार नगर) और सोनम रघुवंशी(कुशवाह नगर) की 20 मई को ही शादी हुई थी।दोनों बैंगलुरु होते हुए हनीमून मनाने मेघालय गए थे।
हनीमून मनाने शिलांग गए इंदौर के कपल का अब तक नहीं चला पता, होटल के पास मिले बैग… स्कूटर देने वाले पर शक
एक दुकान पर चाय पी थी, इसके बाद पता नहीं चला
- करीब ढाई हजार सीढ़ियां चढ़ ली थी। एक दुकान पर चाय भी पी थी। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। डेढ़ हजार सीढ़ियां ही बची थी।
- संभवत:किसी ने गलत रास्ता बताकर लूट लिया। राजा और सोनम के पास सोने के आभूषण थे।
- सांसद के साथ विपिन डीजीपी से मिले और चार लोगों पर शक जताया।
- उन्होंने कहा कि स्कूटर किराये पर देने वाला युवक प्रमुख संदेही है। उससे पूछताछ होना चाहिए।
- इसको स्कूटर लावारिस अवस्था में मिला था। होटल संचालक भी शक के दायरे में है।
- उसने कहा कि दंपती साढ़े पांच बजे होटल से निकल गए। इसकी संभावना नहीं है।
- गाइड और चाय की दुकान चलाने वाला भी जांच की जद में है। उनसे भी पूछताछ करना चाहिए।
हथियार लेकर घूमते हैं रहवासी,पुलिस वाले पीछे हटे
- विपिन और गोविंद तीन दिन से जंगलों में भटक रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि पुलिस के पास हथियार(पिस्टल बंदुक) तक नहीं है।
- जबकि यहां के रहवासियों के पास तलवारें है।
- पुलिस संदेहियों से पूछताछ तक नहीं कर रही है।
- उनके बयानों को सच मानकर कर छोड़ देती है।
- परिवार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और पीएमओ से भी गुहार लगाई है।
Source link
#Indore #Couple #शलग #म #ढई #हजर #सढय #चढन #क #बद #अचनक #गयब #ह #गय #कपल #अभ #कई #सरग #नह
Post Comment