Indore Couple: इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम शिलांग में हनीमून मनाने गए थे, जहां 23 मई को अचानक लापता हो गए। अब राजा का शव गहरी खाई से बरामद हुआ है, जिसमें बड़ा चाकू घोंपकर हत्या की गई थी। पुलिस ने चाकू और राजा का मोबाइल बरामद कर लिया है, लेकिन सोनम का पता नहीं चल सका है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 04 Jun 2025 07:56:06 AM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Jun 2025 08:07:15 AM (IST)
HighLights
- शिलांग पुलिस ने अब एसआईटी गठित कर जांच शुरू की।
- स्कूटर वाला, होटलकर्मी और गाइड तीनों संदेह के घेरे में।
- 150 फीट गहरी खाई में मिला था राजा रघुवंशी का शव।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore News)। सहकारनगर (कैट रोड) निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में बड़ा चाकू (डाव) घोंपकर हत्या की गई थी। बदमाशों ने उससे सोने की चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट और नकदी लूटे थे। यह जानकारी शिलांग पुलिस ने दी है। पुलिस ने खाई से चाकू और राजा का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। राजा की पत्नी सोनम का पता नहीं चल सका है। 30 वर्षीय राजा रघुवंशी पत्नी सोनम के साथ 20 मई को हनीमून मनाने शिलांग गया था। नवदंपती 23 मई को डबल डेकर क्षेत्र में झरना देखने गए थे। दोपहर डेढ़ बजे अचानक लापता हो गए। सोमवार को हिस्ट खासी हिल्स जिले की ओसरा (शिलांग) पुलिस ने डबल डेकर क्षेत्र से 150 फीट गहरी खाई से राजा का शव डिकंपोज अवस्था में शव बरामद किया।

मंगलवार को पुलिस दोबारा उसी जगह पहुंची और सोनम की तलाश की। पुलिस को सोनम तो नहीं मिली पर 10 फीट दूरी पर एक चाकू और राजा का मोबाइल पड़ा मिल गया। इससे स्पष्ट हो गया कि राजा की चाकू मारकर हत्या की गई है। बदमाशों ने उससे सोने की अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट और पर्स (नकदी) रुपये छीने हैं।
पहाड़ी इलाके में 50 की रफ्तार से कौन ले गया स्कूटर
राजा की हत्या के पीछे स्थानीय लोगों पर शक गहराता जा रहा है। उसमें किराये से स्कूटर देने वाला युवक प्रमुख संदेही है। राजा और सोनम के गायब होने के बाद स्कूटर वाला डबल डेकर क्षेत्र से स्कूटर लेकर आया और कहा कि स्कूटर लावारिस अवस्था में खड़ा हुआ था। उसमें चाबी लगी थी।

हत्या की जांच करेगी पुलिस
हादसा बता घटना छुपा रही शिलांग पुलिस अब हत्या की जांच करेगी। इसके लिए शिलांग जिले के एसपी विवेक सयैम ने एसआईटी का गठन कर दिया है। उधर मंगलवार को भी पुलिस ने सोनम की डबल डेकर क्षेत्र में तलाश की, मगर रात तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी। राजा के भाई सचिन के मुताबिक हम चाहते हैं कि बहू जिंदा मिले।
Source link
#Indore #Couple #Shillong #बड #चक #घपकर #हई #रज #रघवश #क #हतय #खई #स #मबइल #और #हथयर #बरमद #कए
Post Comment