×
Indore Couple News: गमगीन माहौल के बीच राजा रघुवंशी का शव घर लाया गया, पत्‍नी सोनम की तलाश जारी

Indore Couple News: गमगीन माहौल के बीच राजा रघुवंशी का शव घर लाया गया, पत्‍नी सोनम की तलाश जारी

पूरी कॉलोनी में सन्नाटा पसरा हुआ था। करीब पांच बजे जैसे ही शव घर पहुंचा, रुदन की आवाज सुनाई देने लगी। हर कोई राजा के शव को देखना चाहता था। लेकिन शव ऐसी स्थिति में नहीं था कि दर्शन के लिए ताबूत से निकाला जाए। अंतिम दर्शन के लिए ताबूत पर राजा का फोटो लगाया गया। 15 मिनट के अंदर शव रीजनल पार्क मुक्तिधाम रवाना करवा दिया गया।

By Mukesh Mangal

Publish Date: Wed, 04 Jun 2025 08:47:50 PM (IST)

Updated Date: Wed, 04 Jun 2025 09:27:11 PM (IST)

राजा के घर पर शोकाकुल परिजन। घर के बाहर घटना की सीबीआई जांच कराए जाने संबंधी होर्डिंग भी लगा है।

HighLights

  1. ताबूत से नहीं निकाल सके शव,फोटो से ही करवाए अंतिम दर्शन।
  2. हनीमून मनाने शिलांग गए ट्रांसपोर्टर राजा का शव मिल चुका है।
  3. घटना के 13वें दिन शव घर पहुंचा,पत्नी सोनम की अभी भी तलाश।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। सहकार नगर निवासी राजा रघुवंशी का बुधवार को शव घर पहुंचा।13 दिन पूर्व हनीमून मनाने गए राजा की शिलांग में हत्या कर दी थी।डिकंपोज होने ने कारण शव ताबूत से बाहर नहीं निकाल सके।ताबूत पर फोटो चस्पा कर परिवार को अंतिम दर्शन करवाना पड़े। राजा की पत्नी सोनम की तो अभी भी तलाश जारी है। दोपहर को शिलांग पुलिस ने जैकेट मिलने का दावा किया है। हालांकि परिवार ने इनकार किया है।

naidunia_image

  • 30 वर्षीय राजा का सोमवार को शव डबल डेकर(रियात अर्लियांग) की खाई में शव मिला था।
  • मंगलवार को ईस्ट खासी हिल्स(शिलांग) पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करवा कर भाई विपिन को सुपुर्द कर दिया।
  • बारिश के कारण शव खराब हो चुका था।उसको ताबूत में पैक कर फ्लाइट से इंदौर लाया गया।
  • इसके पूर्व राजा के घर रिश्तेदार,स्वजन,परिचितों की भीड़ लग गई। पूरी कॉलोनी में सन्नाटा पसरा हुआ था।
  • करीब पांच बजे जैसे ही शव घर पहुचां रुदन की आवाज सुनाई देने लगी।
  • हर कोई राजा के शव को देखना चाहता था। लेकिन शव इस स्थिति में नहीं था कि दर्शन के लिए ताबूत से निकाला जाए।
  • अंतिम दर्शन के लिए ताबूत पर राजा का फोटो लगाया गया।15 मिनट के अंदर शव रीजनल पार्क मुक्तिधाम रवाना करवा दिया गया।
  • naidunia_image

    भीड़ देख कर मां को शक हुआ तो मंदिर से गए स्वजन

    • राजा की मां उमा और पिता अशोक को मौत की खबर नहीं दी गई थी।
    • मंगलवार रात मिलने वालों की भीड़ लगने लगी तो उमा को शक हुआ।
    • रिश्तेदार जितेंद्र से पूछा तो बात टालना पड़ी।
    • उमा ने कहा मुझे बेटे की सलमाती के लिए मंदिर जाना है।
    • रात में उमा को रणजीत हनुमान मंदिर ले जाना पड़ा।
    • बेटे की मौत से बेखबर उमा मंदिर में प्रार्थना करती रही।
    • बुधवार को जैसे ही शव घर आया उमा बेहोश हो गई।

    naidunia_image

    बार-बार बेहोश हो रहे राजा और सोनम के पिता

    • राजा के पिता की हालत ज्यादा खराब थी। वह बेटे का जिक्र कर बेहोश हो जाते थे।
    • दोपहर को तो उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। सोनम के पिता भी हार्ट पेशेंट है।
    • उन्हें भी संभालना मुश्किल हो गया।
    • सोनम के पिता ने कहा हमने बेटा(राजा) खो दिया लेकिन बेटी नहीं खोना चाहते हैं।
    • उसे जिंदा देखना चाहते है। इसके लिए वह मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार है।

    naidunia_image

    सीबीआई जांच की मांग

    परिजनों ने घर पर बैनर लगाया है। उसमें लिखा गया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से राजा की आत्मा करे पुकार,मैं मरा नहीं मुझे मारा गया है। सीबीआई से जांच करवाई जाए। भाई सचिन ने कहा जब राजा की हत्या हुई वह यही सोच रहा होगा। उसकी हत्या हुई है। इसकी सीबीआई से जांच करवाना चाहिए।

    naidunia_image

    Source link
    #Indore #Couple #News #गमगन #महल #क #बच #रज #रघवश #क #शव #घर #लय #गय #पतन #सनम #क #तलश #जर

    Post Comment