×
Indore Gang Rape Case: हिंदू लड़कियों से रेप के आरोपी मोहसिन खान का पुश्तैनी मकान तोड़ा जाएगा

Indore Gang Rape Case: हिंदू लड़कियों से रेप के आरोपी मोहसिन खान का पुश्तैनी मकान तोड़ा जाएगा

Indore Love Jihad Case: महूगांव नगर परिषद ने लव जिहाद और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित मोहसिन खान के मकान को लेकर नोटिस जारी किया है। मकान के निर्माण अनुमति और अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं। 48 घंटे में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मकान को अवैध अतिक्रमण मानकर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 29 May 2025 01:39:12 PM (IST)

Updated Date: Thu, 29 May 2025 01:45:10 PM (IST)

मोहसिन खान शूटिंग एकेडमी की आड में हिंदू लड़कियों को बनाता था निशाना।

HighLights

  1. मोहसिन खान के मकान पर नोटिस, 48 घंटे में मांगे दस्तावेज।
  2. नगर परिषद की कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई।
  3. नाले की जमीन के ऊपर मकान बनाने का लगा है आरोप।

नईदुनिया प्रतिनिधि, महू (Mhow News)। हिंदू युवती से सामूहिक दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपित शूटिंग एकेडमी संचालक मोहसिन खान के महूगांव स्थित मकान को लेकर मंगलवार शाम महूगांव नगर परिषद ने नोटिस दिया है। नोटिस में निर्माण अनुमति सहित अन्य दस्तावेज की जानकारी मांगी गई है।

इसके लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। समयावधि में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए तो मकान को अवैध अतिक्रमण मानकर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। आरोपित मोहसिन खान का प्रजापति नगर में मकान बना हुआ है। उक्त मकान को लेकर महूगांव नगर परिषद द्वारा नोटिस जारी किया है।

इसमें उल्लेख किया है कि मकान शासकीय नाले की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसके लिए भू स्वामित्व दस्तावेज मांगे गए हैं। इसके साथ ही भवन निर्माण की अनुमति भी पेश करने के निर्देश दिए हैं।

naidunia_image

मकान के दरवाजे पर नोटिस लगाया गया

नोटिस के बाद नगर परिषद कर्मचारी नोटिस मोहसिन के मकान पर देने गए, जहां ताला लगा मिला। साथ ही किसी भी व्यक्ति ने नोटिस नहीं लिया। इस पर नगर परिषद द्वारा मकान के दरवाजे पर ही नोटिस चस्पा किया गया है। वहीं नोटिस में यह भी स्पष्ट रूप से आदेशित किया है कि यदि 48 घंटे में दस्तावेज पेश नहीं किए गए तो अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

इसमें होने वाला व्यय भी अतिक्रमणकारी से ही वसूला जाएगा। महूगांव नगर परिषद सीएमओ सीएस सोनिस ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में सभी जमीनों के रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। इसमें शासकीय भूमि, सड़क, नाले व अन्य जमीन पर अवैध कब्जे की जांच की जा रही है।

Source link
#Indore #Gang #Rape #Case #हद #लडकय #स #रप #क #आरप #महसन #खन #क #पशतन #मकन #तड #जएग

Post Comment