विश्व संगीत दिवस के मौके पर गायकों, संगीत से जुड़े कलाकारों ने इंदौर में 24 घंटे गीत गाने का रिकार्ड बनाया। कृष्णपुरा छत्री पर शनिवार सुबह छह बजे शास्त्रीय राग से इस महफिल का आगाज हुआ, जो रविवार रात तक चला। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया। गीतों ने भी हर पहर के हिसाब से समां बांधा। इस आयोजन में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे और उन्होंने कई गीत भी सुनाए। विजयवर्गीय ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यदि राजनीति की दुकान बंद हो गई तो गीत गाने से काम चल जाएगा। शहर में एक अच्छा बैंड खोला जा सकता है। उन्होंने ‘न झटको जुल्फ से पानी ये मोती’ और ‘चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो’ गीत भी सुनाया। उन्होंने यह भी कहा कि पुराने गीतों में जो बात है वो आज के गानों में नहीं।
Source link
#Indore #Minister #Vijayvargiya #Shop #Politics #Closed #Singing #Job #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Indore #Newsमतर #वजयवरगय #न #कह
Post Comment