×

Israel Iran War Action LIVE Photos Video Update; IDF Fighter Jet – Nuclear Site | Benjamin Netanyahu | इजराइल का दोबारा ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमला: ईरान ने जवाब में 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं; दावा- इजराइली रक्षा मंत्रालय में गिरी मिसाइल

  • Hindi News
  • International
  • Israel Iran War Action LIVE Photos Video Update; IDF Fighter Jet Nuclear Site | Benjamin Netanyahu

तेहरान/तेल अवीवकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइल के कंट्रोल वाले हुवारा शहर पर ईरानी मिसाइल हमले की फुटेज। - Dainik Bhaskar

इजराइल के कंट्रोल वाले हुवारा शहर पर ईरानी मिसाइल हमले की फुटेज।

इजराइल ने लगातार दूसरे दिन ईरान में एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। इजराइल ने राजधानी तेहरान में शुक्रवार देर रात दोबारा ईरान के परमाणु ठिकानों को फाइटर जेट्स से निशाना बनाया।

पिछले 18 घंटे के दौरान इजराइली हमलों में अब तक 78 लोग मारे गए हैं और 350 से ज्यादा लोग घायल हैं।

राजधानी तेहरान में शुक्रवार देर रात कई जगह धमाके सुने गए हैं। जवाब में ईरान ने 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागी हैं। इनमें से 6 मिसाइलें तेल अवीव में गिरी हैं, जिसमें 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा मिसाइल ने इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया।

इजराइल ने अपना एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है। सभी बड़े इजराइली शहरों में सायरन गूंज रहे हैं। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया है।

इजराइल ने एक दिन पहले शुक्रवार सुबह 5:30 बजे ईरानी परमाणु ठिकानों और कई मिलिट्री स्टेशन को निशाना बनाया था। इस हमले में 6 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा कमांडर्स की मौत हो गई।

ईरान ने शुक्रवार दोपहर 100 से ज्यादा ड्रोन दागे थे। इजराइली सेना (IDF) ने दावा किया कि उन्होंने सभी ड्रोन मार गिराए।

इजराइल-ईरान संघर्ष की फुटेज…

ईरानी मिसाइल ने इजराइल में रिहायशी ठिकाने को हिट किया।

ईरानी मिसाइल ने इजराइल में रिहायशी ठिकाने को हिट किया।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले की फुटेज।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले की फुटेज।

ईरान ने दावा किया है कि उसके दर्जनों मिसाइलों ने इजराइली शहरों को नुकसान पहुंचाया है।

ईरान ने दावा किया है कि उसके दर्जनों मिसाइलों ने इजराइली शहरों को नुकसान पहुंचाया है।

ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम इजराइल के हवाई हमलों को रोकते हुए।

ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम इजराइल के हवाई हमलों को रोकते हुए।

इजराइल और इराक में 24 घंटे का टकराव, 7 पॉइंट्स में बड़ी बातें

1. इजराइल ने 200 फाइटर जेट्स से ईरान के ठिकानों पर हमला किया।

2. इजराइल ने इसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया।

3. इजराइली ऑपरेशन में ईरान के 6 वैज्ञानिक, 5 टॉप मिलिट्री अफसर मारे गए।

4. ईरान ने पलटवार किया, हमले को नाम दिया-ट्रू प्रॉमिस थ्री। 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।

5. ईरान ने दावा किया- इजराइली रक्षा मंत्रालय से टकराई बैलिस्टिक मिसाइल।

6. नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बातचीत की, हालात की जानकारी दी।

7. ट्रम्प ने ईरान को धमकी दी, कहा- परमाणु समझौता करें वरना बड़ा हमला होगा।

इजराइल-ईरान टकराव से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें-

1. इजराइली निशाने पर थी नतांज अंडरग्राउंड लैब:ईरान ने ऐसी क्या टेक्नोलॉजी हासिल की, जो इजराइल ने 200 लड़ाकू विमानों से हमला कर दिया

ईरान के 100 ठिकानों पर इजराइल के 200 विमानों ने ताबड़तोड़ 330 बम क्यों गिराए? इन ठिकानों में सबसे खास है, तेहरान से 220 किलोमीटर दक्षिण में नतांज। दरअसल, नतांज में ईरान की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड परमाणु लैबोरेट्री है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2.भास्कर एक्सप्लेनर- इजराइल का ईरान पर अटैक, अमेरिका ने पल्ला झाड़ा: ईरान कैसे करेगा पलटवार, भारत पर क्या असर; 5 सवालों के जवाब

इजराइली पीएम नेतन्याहू ने कहा- ईरान को रोका नहीं गया तो वो कुछ महीनों में ही परमाणु हथियार बना सकता है। अमेरिका ने साफ कर दिया कि वो इस हमले में शामिल नहीं हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि इसकी सजा मिलेगी। पूरी खबर पढ़ें…

इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाईये…

लाइव अपडेट्स

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईरान के हमले में 63 इजराइली घायल

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले में 63 लोग घायल हुए हैं। इसमें से एक की हालत गंभीर है।

इजराइल की राजधानी तेल अवीव में ईरान से दागी गई मिसाइल ने एक बिल्डिंग को नुकसान पहुंचाया। रेस्क्यू टीम घायलों को निकालती हुई।

इजराइल की राजधानी तेल अवीव में ईरान से दागी गई मिसाइल ने एक बिल्डिंग को नुकसान पहुंचाया। रेस्क्यू टीम घायलों को निकालती हुई।

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइली हेलिकॉप्टर ने ईरानी ड्रोन को हवा में मार गिराया

इजराइली सेना के हेलिकॉप्टर ने ईरानी ड्रोन को हवा में नष्ट किया। यह फुटेज इजराइली डिफेंस फोर्स ने जारी की।

35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईरान ने जवाबी हमले को ट्रू प्रॉमिस 3 नाम दिया

इजराइल हमले के जवाब में ईरान ने शुक्रवार रात ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ सैन्य ऑपरेशन शुरू किया है। इसके तहत ईरान ने इजराइल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। उधर, इजराइली सेना ने बताया कि उन्होंने इन मिसाइलों को इन्टरसेप्ट कर लिया है। एयर डिफेंस सिस्टम इन्हें रोकने में लगी हुई है।

ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 1- अप्रैल 2024 यह ईरान का इजराइल पर पहला बड़ा डायरेक्ट हमला था। 1 अप्रैल 2024 को सीरिया में ईरानी कॉन्सुलेट पर हुए हमले के जवाब में शुरू किया गया था। ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने इस ऑपरेशन में इजराइल पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागीं थी।

ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 2- अक्टूबर 2024 यह ऑपरेशन हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या और ईरान के मिलिट्री ठिकानों पर हमलों के जवाब में शुरू किया था। ईरान ने इजराइल के खिलाफ ड्रोन्स और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था।

35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइल का ऑपरेशन राइजिंग लायन

इजराइल ने शुक्रवार सुबह ईरान पर हमला शुरू किया था। इसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया गया। इसके तहत इजराइल ने ईरान पर 200 से ज्यादा फाइटर जेट्स से 100 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया।

इनमें कई परमाणु और सेना के ठिकाने शामिल थे। इस हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी समेत कई बड़े अधिकारी मारे गए।

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा कि इजराइल को इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और देश की सेना इसका कड़ा जवाब देगी।

55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प ने ईरान से संघर्ष को लेकर नेतन्याहू से बात की

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रम्प ने ईरान के साथ संघर्ष पर चर्चा करने के लिए आज इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। हालांकि इस बातचीत की डिटेल अभी सामने नहीं आई है।

57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका ने UN में ईरान को धमकी दी

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि मैककॉय पिट ने ईरान पर इजराइल के हमलों का बचाव करते हुए कहा कि इजराइल का ईरान पर हमला उसकी आत्मरक्षा के लिए जरूरी था।

उन्होंने कहा कि हर संप्रभु राष्ट्र को अपनी रक्षा करने का अधिकार है और इजराइल इससे अलग नहीं है। अमेरिका के इस हमले के बारे में पहली जानकारी दे दी गई थी।

पिट ने धमकी देते हुए कहा कि अगर ईरान अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

08:48 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

इजराइल बोला- ईरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि ईरान ने आबादी वाले इलाकों पर मिसाइल दागकर रेड लाइन पार कर दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि ईरानी सरकार को इस हरकत के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

इजराइली राजधानी में मिसाइल हमले की फुटेज।

इजराइली राजधानी में मिसाइल हमले की फुटेज।

08:33 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

नेतन्याहू ने ईरानी लोगों से विद्रोह की अपील की

नेतन्याहू ने ईरान के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इजराइल की लड़ाई उनके साथ नहीं, बल्कि ईरानी सरकार के साथ है। उन्होंने ईरानी लोगों से अपने नेताओं के खिलाफ खड़े होने की अपील की। नेतन्याहू ने अंग्रेजी और फारसी में कहा- आपके पास अपने लिए खड़े होने और आवाज उठाने का मौका है।

08:29 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

पुतिन ने ईरान और इजराइल के नेताओं से बात की

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अलग-अलग फोन पर बात की। पुतिन ने दोनों नेताओं से डिप्लोमेसी के जरिए तनाव कम करने की अपील की।

08:20 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान ने कल दोपहर तक के लिए एयरस्पेस बंद किया

ईरानी सरकार ने इजराइल के साथ जारी संघर्ष के बीच अपना एयर स्पेस शनिवार दोपहर 4:30 बजे तक के लिए बंद कर दिया है।

08:16 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान में न्यूक्लियर ठिकाने पर रेडियोलॉजिकल और केमिकल प्रदूषण

इंटरनेशनल न्यूक्लियर एनर्जी एजेंसी (IAEA) के हेड राफेल ग्रॉसी ने बताया कि ईरान के नतांज पर इजराइली हमले से सेंट्रीफ्यूज को नुकसान पहुंचने की आशंका है। हालांकि अंडरग्राउंड एनरिचमेंट चैंबर्स पर हमले का कोई संकेत नहीं है।

उन्होंने कहा कि नतांज के न्यूक्लियर ठिकाने पर रेडियोलॉजिकल और केमिकल प्रदूषण हुआ है, लेकिन इसे कंट्रोल किया जा सकता है।

08:01 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान-इजराइल संघर्ष पर UNSC में इमरजेंसी मीटिंग

ईरान और इजराइल में जारी संघर्ष के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की इमरजेंसी बैठक हो रही है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने डेविड लैमी ने ईरानी विदेश मंत्री से बात कर शांति बनाए रखने की अपील की है।

07:57 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरानी मिसाइलों को गिराने में अमेरिका मदद कर रहा

अमेरिकी मीडिया फॉक्स न्यूज के मुताबिक एक सीनियर अमेरिकी अधिकारियों ने उसे बताया है कि अमेरिकी सेना ईरानी मिसाइलों को मार गिराने में इजराइल की मदद कर रही है।

अधिकारी ने कहा- इजराइल में लाखों अमेरिकी नागरिक और कई अमेरिकी प्रॉपर्टी है। अमेरिका इन्हें बचाने के लिए काम कर रहा है। पूर्वी भूमध्य सागर में अमेरिकी नेवी के दो वॉर शिप सुलिवन्स और USA अर्ले बर्क तैनात हैं।

07:46 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

इजराइल का ईरान में 200 से ज्यादा ठिकानों पर हमले का दावा

इजराइली सेना ने दावा किया है कि शुक्रवार से अब तक उसने ईरान के 200 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया है।

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा- अब तक हमने 200 से ज्यादा टारगेट को निशाना बनाया है और हम हमला जारी रखेंगे।

07:41 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान ने जवाबी हमले को ट्रू प्रॉमिस 3 नाम दिया

इजराइल हमले के जवाब में ईरान ने शुक्रवार रात ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ सैन्य ऑपरेशन शुरू किया है। इसके तहत ईरान ने इजराइल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। उधर, इजराइली सेना ने बताया कि उन्होंने इन मिसाइलों को इन्टरसेप्ट कर लिया है। एयर डिफेंस सिस्टम इन्हें रोकने में लगी हुई है।

ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 1- अप्रैल 2024 यह ईरान का इजराइल पर पहला बड़ा डायरेक्ट हमला था। 1 अप्रैल 2024 को सीरिया में ईरानी कॉन्सुलेट पर हुए हमले के जवाब में शुरू किया गया था। ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने इस ऑपरेशन में इजराइल पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागीं थी।

ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 2- अक्टूबर 2024 यह ऑपरेशन हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या और ईरान के मिलिट्री ठिकानों पर हमलों के जवाब में शुरू किया था। ईरान ने इजराइल के खिलाफ ड्रोन्स और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था।

07:12 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान बोला- हमने इजराइली रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया

ईरान की सरकारी प्रेस टीवी ने दावा किया है कि ईरान ने इजराइल के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया है। हालांकि, इजराइल की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

07:04 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

इजराइल बोला- ईरान को भारी कीमत चुकानी होगी

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, ईरान ने इजराइल पर करीब 200 मिसाइलें दागीं हैं। एक अफसर ने कहा कि नागरिक इलाकों पर हमलों के लिए ईरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

06:57 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरानी हमलों से इजराइल में इमारतें हिलीं, पूर्व राजदूत सेफ रूम में

पूर्व इजराइली राजदूत माइकल ओरेन ने CNN से कहा कि ईरानी मिसाइल हमलों से उनकी इमारत हिल गई और वे परिवार समेत सेफ रूम में हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम ‘आयरन डोम’ ने कई मिसाइलों को रोक लिया है। अगर ईरान ने 100 मिसाइलें दागीं और सिर्फ 5-7 ही लगीं।

06:52 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

तेल अवीव में ईरान का मिसाइल हमला, कई घायल

तेल अवीव में ईरान की ओर से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों के बाद 7 जगहों पर धमाकों की खबर है। एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इजराइल से बताया कि उनकी टीमें इन सभी जगहों पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही हैं। पुलिस के मुताबिक, कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कई लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।

ईरान की एक मिसाइल तेल अवीव में गिरी।

ईरान की एक मिसाइल तेल अवीव में गिरी।

06:51 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरान ने दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

ईरान ने इजराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। इजराइल के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में सायरन बज रहे हैं। इजराइली सेना (IDF) का कहना है कि वह इन मिसाइलों को मार गिराने में जुटी है।

06:42 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

इजराइली हमले में मारे गए ईरान के टॉप परमाणु वैज्ञानिक

06:41 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

इजराइली एयरस्ट्राइक में मारे गए टॉप 4 ईरानी मिलिट्री जनरल

06:37 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

नेतन्याहू को सीक्रेट जगह शिफ्ट किया गया

इजराइली मीडिया के मुताबिक, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ईरान पर हमलों के बाद एक सीक्रेट जगह ले जाया गया है। नेतन्याहू के प्लेन की तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें उन्होंने दो लड़ाकू विमान एस्कॉर्ट करके किसी सीक्रेट जगह ले जाते हुए नजर आए।

इजराइल के चैनल 12 ने बाद में बताया कि यह विमान ग्रीस की राजधानी एथेंस में उतरा।

06:35 PM13 जून 2025

  • कॉपी लिंक

ईरानी सुप्रीम लीडर बोले- इजराइल को सजा मिलेगी

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने कहा है कि ईरानी सेना जायोनिस्ट शासन (इजराइल सरकार) को सबक सिखाएंगी। उन्होंने कहा कि इजराइल इस अपराध की सजा से बच नहीं पाएगा। खामेनेई ने ईरानी जनता को भरोसा दिलाया कि इस मामले में कोई ढील नहीं दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#Israel #Iran #War #Action #LIVE #Photos #Video #Update #IDF #Fighter #Jet #Nuclear #Site #Benjamin #Netanyahu #इजरइल #क #दबर #ईरन #परमण #ठकन #पर #हमल #ईरन #न #जवब #म #स #जयद #मसइल #दग #दव #इजरइल #रकष #मतरलय #म #गर #मसइल

Post Comment