MP Police Bharti Scam: मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जहां एक युवक ने साल्वर की मदद से परीक्षा पास की थी। दस्तावेजों के परीक्षण के दौरान उसकी पोल खुल गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 19 Jun 2025 12:36:52 PM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Jun 2025 12:41:26 PM (IST)

HighLights
- पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर का खुलासा, आरोपी युवक गिरफ्तार।
- दस्तावेजों की जांच में पकड़ा गया आरोपी, पुलिस ने किया केस दर्ज।
- पूछताछ में मुरैना के साल्वर राघवेंद्रसिंह रावत का नाम स्वीकारा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है। मल्हारगंज पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसने लिखित एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर ली थी। बुधवार को दस्तावेजों का परीक्षण करने के दौरान उसकी पोल खुल गई।
पूछताछ में पता चला परीक्षा तो साल्वर ने पास की थी। मामला 15वीं वाहिनी (महेश गार्ड लाइन) का है। निरीक्षक रोहित कास्डे द्वारा दुर्गेश राठौर और राघवेंद्र रावत के विरुद्ध केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार एमएस रोड द्वारकापुरी बस्ती जौरा (मुरैना) निवासी दुर्गेश ने आरक्षक (जेडी) एवं आरक्षक (रेडियो) चयन परीक्षा वर्ष-2023 में भाग लिया था।
शारीरिक और लिखिल परीक्षा पास कर ली
दुर्गेश का केंद्र रतलाम (मारुति एकेडमी) आया था। उसके द्वारा शारीरिक एवं लिखित परीक्षा पास कर ली गई थी। चयनित अभ्यर्थियों को आधार इतिहास, दस्तावेज परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन के लिए कमेटी द्वारा बुलाया गया था।

पूछताछ में उसने बहाना बनाया
4 जून को दुर्गेश लिखित हस्तलिपि में संदिग्ध प्रतीत हुआ। पूछताछ में उसने बहाना बनाया और कहा कि चाकू से चोट लगने के कारण उस वक्त छोटे भाई ने लिखा था। परंतु हस्ताक्षर उसने ही किए हैं। शक होने पर अफसरों ने फोटो, बायोमेट्रिक आदि की जांच की गई।

सख्ती से पूछताछ भी की
दुर्गेश से सख्ती से पूछताछ भी की गई। उसने साल्वर राघवेंद्रसिंह रावत निवासी सबलगढ़ (मुरैना) का नाम स्वीकार कर लिया। बुधवार को उसके विरुद्ध थाना में एफआईआर दर्ज करवा दी गई। टीआई वेदेंद्रसिंह कुशवाह के मुताबिक दुर्गेश का परीक्षा केंद्र रतलाम का है। शून्य पर केस दर्ज कर डायरी रतलाम भेजी जा रही है।
Source link
#Police #Recruitment #Scam #सलवर #स #परकष #दलवकर #पलस #कसटबल #बनन #आय #यवक #डकयमट #क #जच #क #दरन #गरफतर
Post Comment