×

Raja Raghuvanshi Murder Case: Sonam’s Brother Went To Raja’s House In Indore And Apologized To His Mother – Amar Ujala Hindi News Live – Raja Raghuvanshi Murder Case:इंदौर में राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, माफी मांगते हुए बोला

राजा हत्याकांड से हर कोई स्तब्ध है। सोनम रघुवंशी को हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। दोनों परिवार सदमें में हैं। बुधवार को गाजीपुर से इंदौर लौटने के बाद सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद राजा के केट रोड स्थित निवास पर मिलने पहुंचा। उसने सोनम की मां के पैर छुए और रोने लगा।

Trending Videos

इंदौर में बुधवार को भावुक कर देने वाला दृश्य दिखा, जब सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद अचानक उसके जीजा राजा के घर पहुंच गया। घर में घुसने से पहले ही उसकी आंखों में आंसू थे। घर में दाखिल होते ही वह फूट-फूटकर रोने लगा। राजा की मां भी उसे देखकर रोने लगी। उसने पहले तो राजा की मां के पैर छुए और माफी मांगी। उसे सोनम की हरकत पर रोते-रोते माफी मांगी। उसने यहां तक कहा कि सोनम को फांसी होना चाहिए। राजा की मां भी रो रही थी। उसने रोते हुए कहा आखिरी दम तक एहसास नहीं हुआ कि वो ऐसा करेगी। इस पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि मम्मी मैं खुद जाऊंगा उसकी पेशी करने, सब चीजें मैं खुद करूंगा आपको कुछ नहीं करना है, मैं सजा दिलवाऊंगा।

सोनम के भाई गोविंद ने मीडिया को बताया कि मैंने माफी मांग ली है। इस परिवार ने एक बेटे को खोया है। राजा मेरा प्रिय था। आज से इस परिवार की सारी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। सोनम दोषी है तो फांसी पर चढ़ाया जाए। गोविंद ने बताया कि गाजीपुर से जब सोनम का फ़ोन आया तो वह फूट फूटकर रो रही थी और घबराई हुई थी। मैं सत्य के साथ हूं। इंसाफ के लिए वकील भी मेरी तरफ से रहेगा। हमें पता होता तो कहानी यहां तक नहीं पहुंचती। जितेंद्र रघुवंशी हमारा कर्मचारी है, मौसी का लड़का भी है। उसका हवाला कारोबार से लेना देना नहीं है।

ये भी पढ़ें – मर्डर के 24 घंटे- राजा को सुबह मारना चाहती थी सोनम, इसलिए छह बजे किया था चेकआउट

राज से कोई अफेयर नहीं

सोनम के भाई ने मीडिया से बात की। उसने इस दौरान कहा कि सोनम और राज के अफेयर की बातें झूठ हैं। उनका कोई अफेय़र नहीं था। वह उसे राखी बांधती थी। राज भी उसे दीदी कहकर पुकारता था। गोविंद राजा के परिवार के अन्य लोगों से भी मिलने की कोशिश करता रहा। 

शिलांग जाने से पहले सोनम ने कराया था राजा का वजन

राजा के भाई ने कहा कि शिलांग जाने से पहले राजा का सोनम ने वजन कराया था और खुद का वजन किया था। सोनम का वजन राजा से चार-पांच किलो ज्यादा था। गोविंद का वजन 65 किलो ग्राम था। भाई ने आरोप लगाया कि सोनम वजन कर यह देखना चाहती थी कि वह राजा को अकेले खाई से फेंक सकती है या नहीं। उसने हमराज फिल्म की तर्ज पर राजा को मारने का प्लान बनाय था।

Source link
#Raja #Raghuvanshi #Murder #Case #Sonams #Brother #Rajas #House #Indore #Apologized #Mother #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Raja #Raghuvanshi #Murder #Caseइदर #म #रज #क #घर #पहच #सनम #क #भई #मफ #मगत #हए #बल

Post Comment