राजा और सोनम रघुवंशी के मामले में बड़ा खुलासा हो गया है। राजा की हत्या के मामले में सोनम रघुवंशी को हिरासत में लिया गया है। सोनम ने उप्र के एक ढाबे पर सरेंडर किया है। वहीं इस मामले में सबसे अधिक चर्चा अब ज्योतिषी की हो रही है। ज्योतिषी ने ही इस मामले में दो भविष्यवाणी की थी और दोनों ही सच साबित हुई हैं। सोनम रघुवंशी के पिता देवीसिंह रघुवंशी ने बताया था कि शादी के बाद डेढ़ माह तक घर नहीं छोड़ते। मैंने अपने घर से विदाई के लिए 5 जून का मुहूर्त निकलवाया था। मुझे तो 21 मई की सुबह पता चला जब बेटा गोविंद हाथ में बैग लेकर सोनम को घर से लेकर जा रहा था। पूछा तो पता चला कि बेटी-दामाद कामाख्या देवी जा रहे हैं। इंदौर, भोपाल होते हुए दिल्ली से फ्लाइट है।
Source link
#Raja #Sonam #पडत #क #भवषयवण #सच #हई #उलट #तसवर #स #लट #सनम #हनमन #क #लए #भ #मन #कय #थ
Post Comment