×
Raja Sonam: पंडित की भविष्यवाणी सच हुई, उल्टी तस्वीर से लौटी सोनम, हनीमून के लिए भी मना किया था

Raja Sonam: पंडित की भविष्यवाणी सच हुई, उल्टी तस्वीर से लौटी सोनम, हनीमून के लिए भी मना किया था

राजा और सोनम रघुवंशी के मामले में बड़ा खुलासा हो गया है। राजा की हत्या के मामले में सोनम रघुवंशी को हिरासत में लिया गया है। सोनम ने उप्र के एक ढाबे पर सरेंडर किया है। वहीं इस मामले में सबसे अधिक चर्चा अब ज्योतिषी की हो रही है। ज्योतिषी ने ही इस मामले में दो भविष्यवाणी की थी और दोनों ही सच साबित हुई हैं। सोनम रघुवंशी के पिता देवीसिंह रघुवंशी ने बताया था कि शादी के बाद डेढ़ माह तक घर नहीं छोड़ते। मैंने अपने घर से विदाई के लिए 5 जून का मुहूर्त निकलवाया था। मुझे तो 21 मई की सुबह पता चला जब बेटा गोविंद हाथ में बैग लेकर सोनम को घर से लेकर जा रहा था। पूछा तो पता चला कि बेटी-दामाद कामाख्या देवी जा रहे हैं। इंदौर, भोपाल होते हुए दिल्ली से फ्लाइट है।

Trending Videos

Raja Sonam: राजा और सोनम के घर भारी भीड़, पुलिस को सुरक्षा की चिंता

मेट्रोमोनियल साइट से हुआ था रिश्ता, दोनों की कुंडली में मंगल एक ही घर में था

सोनम के पिता ने बताया कि वह बेटी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे थे। काफी रिश्ते देखे। एक दिन उन्होंने बेटे गोविंद से कहा कि वह सोनम के लिए लड़का देखने गुना जा रहे हैं। तब बेटे ने बताया कि मेट्रोमोनियल साइट पर एक लड़का देखा है। बातचीत की तो परिवार ठीक लगा। राजा से मिले तो लड़का अच्छा था। रिश्ता तय हुआ, पत्रिका मिली तो दोनों की कुंडली में एक ही घर में मंगल थे। ज्योतिषी ने कहा सब ठीक है।

ज्योतिषी ने हनीमून पर बड़ा खतरा बताया था

हमारा दिवाली के बाद शादी करने का मन था, लेकिन राजा के पिता का कहना था कि इतने दिन रोकते नहीं है। इसलिए शादी की तारीख जल्द निकाल ली। शादी के तीन दिन बाद वह सोनम को अपने घर लेकर चले गए। हम सोनम और राजा को लेकर 16 मई को एक शादी में उज्जैन गए थे। यहीं दोनों की बाहर जाने की प्लानिंग हुई होगी। जाने के एक दिन पहले राजा ने घर पर बताया था। इस दौरान राजा के परिवार ने जब ज्योतिषी से बात की थी तो उन्होंने खतरा बताया था। तब से ही मन विचलित सा हो रहा था। लेकिन फिर सोचा कि जितने लोगों के पास जाएंगे, उतनी बातें होंगी। इसलिए भगवान के भरोसे घर बैठे रहे। अब इतनी बड़ी घटना हो गई।

बेटी को उल्टी तस्वीर ने लौटाया

राजा की हत्या का खुलासा होने के बाद जब सोनम की तलाश होती रही तो पिता ने फिर से अपने ज्योतिषी से पूछा। ज्योतिषी ने एक टोटका बताया और कहा कि घर के बाहर उल्टी तस्वीर लटका दो बेटी लौट आएगी। दो दिन पहले ही पिता ने तस्वीर लटकाई और सोनम लौट आई।

Source link
#Raja #Sonam #पडत #क #भवषयवण #सच #हई #उलट #तसवर #स #लट #सनम #हनमन #क #लए #भ #मन #कय #थ

Post Comment