0

Ram Mandir from space : अयोध्‍या में राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा, अंतरिक्ष से ISRO ने ली तस्‍वीर

Ram Mandir from space : उत्तर प्रदेश के अयोध्‍या में सोमवार को भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा पूरी हो गई। राम मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Ram mandir) ने अन्‍य यजमानों के साथ प्राण प्रतिष्‍ठा की। इससे ठीक पहले भारतीय स्‍पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने अंतरिक्ष से राम मंदिर और अयोध्‍या की तस्‍वीर ली है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इसरो ने भारतीय रिमोट सेंसिंग सीरीज के एक सैटेलाइट की मदद से तस्‍वीरें ली हैं। इनमें राम मंदिर के अलावा अयोध्‍या शहर के एक इलाके को भी देखा जा सकता है। 

सैटेलाइट तस्‍वीरों में 2.7 एकड़ के राम मंदिर स्थल को देखा जा सकता है। खास बात यह है कि तस्‍वीरों को पिछले साल 16 दिसंबर को कैप्‍चर किया गया था। उसके बाद से घने कोहरे और धुंध के कारण राम मंदिर क्षेत्र का क्‍लीयर व्‍यू नहीं मिल पाया है। 

सैटेलाइट तस्वीरों में दशरथ महल और सरयू नदी दिखाई देती है। अयोध्या रेलवे स्टेशन भी सैटेलाइट इमेज में नजर आता है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा वक्‍त में भारत के 50 से ज्‍यादा सैटेलाइट स्‍पेस में हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस तस्‍वीर को हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर द्वारा प्रोसेस किया गया है।
 

Source link
#Ram #Mandir #space #अयधय #म #रम #लल #क #परण #परतषठ #अतरकष #स #ISRO #न #ल #तसवर
2024-01-22 07:42:08
[source_url_encoded