Shahid Afridi News: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद अफरीदी आते हैं तो सांस्कृतिक कार्यक्रम रोककर अफरीदी को मंच पर बुलाया जाता है, उनका स्वागत किया जाता है। अफरीदी वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करते हैं और कहते हैं कि भारत में केरल और वहां का खाना उनको पसंद है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 31 May 2025 12:36:11 PM (IST)
Updated Date: Sat, 31 May 2025 01:31:54 PM (IST)
HighLights
- भारत के खिलाफ बोलते रहे हैं शाहिद अफरीदी
- पहलगाम हमले के लिए भारत को ठहराया था दोषी
- सरकार और भारतीय सेना का भी उड़ाया था मजाक
एजेंसी, नई दिल्ली (Shahid Afridi News)। दुबई में केरल के एक ग्रुप ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को मंच पर बुलाकर उनका स्वागत किया। जब ये वीडियो भारत पहुंचे, तो लोगों का गुस्सा भड़क गया।
अधिकांश यूजर्स ने लिखा कि आयोजकों को शर्म करना चाहिए। बता दें, पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अफरीदी ने भारत विरोधी बयान दिए थे। वे पूर्व में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें कर चुके हैं।
बूम-बूम पर पर बोले- हो गया बूम-बूम
अफरीदी को देखकर लोगों ने बूम-बूम चिल्लाना शुरू कर दिया। क्रिकेट फैंस ने अफरीदी को यह नाम दिया था। इसके जवाब में अफरीदी ने कहा- हो गया बूम-बूम।
सिर शर्म से झुक गया
वीडियो पर कमेंट करते हुए रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल सुशील सिंह श्योराण ने एक्स पर लिखा- शाहिद अफरीदी आतंकियों का समर्थन करते हुए भारत और भारतीय सशस्त्र बलों की आलोचना करते हैं, फिर भी दुबई में केरल समुदाय उनका स्वागत करता है। मेरा सिर शर्म से झुक जाता है और मेरा खून खौल उठता है। सीमा पर तैनात वह सैनिक जब यह देखेगा तो क्या सोचेगा। वह भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है। शर्म आती है।
“The Mysterious India Series”: Shahid Afridi criticizes India and the Indian armed forces while supporting extremists, yet the Indian community from Kerala in Dubai welcomes him.” My head bows in shame and my blood boils. What would that soldier on borders would think when he… pic.twitter.com/kYU4pmKos8
— Lt Col Sushil Singh Sheoran, Veteran (@SushilS27538625) May 30, 2025
क्या कहा था अफरीदी ने भारत के बारे में
पाकिस्तान के समा टीवी पर बोलते हुए अफरीदी ने कहा था कि अगर भारत में कोई पटाखा भी फूटता है, तो उंगलियां हमेशा पाकिस्तान की ओर ही उठेंगी। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया और कहा, ‘तुम लोगों की 8 लाख ही फौज है कश्मीर में और यह हो गया। इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो न तुम लोग, सुरक्षा दे न सके लोगों को।’
यहां भी क्लिक करें – यासीन मलिक के समर्थन में उतरे शाहिद अफरीदी, बताया निर्दोष
अफरीदी ने घटना के बारे में भारतीय मीडिया की कवरेज का भी मजाक उड़ाया और इसे बॉलीवुड प्रोडक्शन की तरह बताया। उन्होंने हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का आरोप लगाने वाले भारतीय क्रिकेटरों पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया था।
Source link
#Shahid #Afridi #News #दबई #म #करल #क #गरप #न #अपन #करयकरम #म #कय #शहद #अफरद #क #वलकम #भरत #म #लग #बल #शरम #कर
Post Comment