0

SpaceX की छलांग! 6 घंटे में दो लॉन्‍च करके अंतरिक्ष में पहुंचाए 46 सैटेलाइट्स

SpaceX New Launch : एलन मस्‍क की स्‍पेस कंपनी ‘स्‍पेसएक्‍स’ (SpaceX) ने वाहवाही बटोरने वाला काम किया है। महज 6 घंटों के अंतराल में कंपनी ने 2 लॉन्‍च कर डाले। पहले लॉन्‍च में 23 स्‍टारलिंक सैटेलाइट्स को लो-अर्थ ऑर्बिट में पहुंचाया गया। दूसरी बार में भी 23 सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में पहुंचाए गए। यह लॉन्‍च अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से हुआ। फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से सैटेलाइट्स को लॉन्‍च किया गया। 

स्‍टारलिंक भी एलन मस्‍क का ही वेंचर है। इसके तहत दुनियाभर में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को पहुंचाने की तैयारी है। अमेरिका समेत दुनिया के कुछ देशों में स्‍टारलिंक की सर्विस शुरू हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 23 सैटेलाइट का पहला सेट आज सुबह 4:35 बजे रवाना हुआ। 

लॉन्‍च के ठीक साढ़े 8 मिनट बाद फाल्‍कन-9 रॉकेट का पहला स्‍टेज पृथ्‍वी पर सुरक्षित वापस आ गया। उसने अटलांटिक महासागर में स्‍पेसएक्‍स के ड्रोन शिप पर लैंडिंग की। इस स्‍टेज से 10 मिशन पहले भी उड़ाए जा चुके हैं। करीब एक घंटे बाद स्‍पेसएक्‍स ने सोशल मीडिया पर कन्‍फर्म किया कि सभी 23 स्‍टारलिंक सैटेलाइट्स को डिप्‍लॉय किया जा चुका है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#SpaceX #क #छलग #घट #म #द #लनच #करक #अतरकष #म #पहचए #सटलइटस
2024-03-11 11:25:08
[source_url_encoded