0

SpaceX ने एकसाथ अंतरिक्ष में पहुंचाए 21 सैटेलाइट, बनाया यह खास रिकॉर्ड, जानें

SpaceX New Record : एलन मस्‍क की स्‍पेस कंपनी स्‍पेसएक्‍स ने सोमवार को उसके फाल्‍कन-9 रॉकेट (SpaceX Falcon 9) के जरिए एकसाथ 21 स्‍टारलिंक सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में पहुंचा दिया। खास है कि यह फाल्‍कन-9 रॉकेटों के फर्स्‍ट स्‍टेजाें की 17वीं उड़ान थी और इस मामले में स्‍पेसएक्‍स ने अपने पिछले रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब अगर फाल्‍कन-9 रॉकेट का फर्स्‍ट स्‍टेज 18वीं बार इस्‍तेमाल होता है, तो स्‍पेसएक्‍स के लिए नया कीर्तिमान बनाएगा। 
     
स्‍पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्‍टारलिंक सैटेलाइट्स को लॉन्‍च किया गया। इस लॉन्‍च को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लाइव दिखाया गया। 

फाल्कन 9 रॉकेट के उड़ान भरने के लगभग 8.5 मिनट बाद उसके फर्स्‍ट स्‍टेज ने समुद्र में स्पेसएक्स ड्रोन जहाज पर सटीक लैंडिंग कर ली। यह उस फर्स्‍ट स्‍टेज की छठी लैंडिंग थी और अबतक फाल्कन 9 रॉकेट के सभी फर्स्‍ट स्‍टेजों की 17वीं लैंडिंग थी।   
 

Source link
#SpaceX #न #एकसथ #अतरकष #म #पहचए #सटलइट #बनय #यह #खस #रकरड #जन
2023-09-26 04:11:31
[source_url_encoded