स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लॉन्च किया गया। इस लॉन्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लाइव दिखाया गया।
फाल्कन 9 रॉकेट के उड़ान भरने के लगभग 8.5 मिनट बाद उसके फर्स्ट स्टेज ने समुद्र में स्पेसएक्स ड्रोन जहाज पर सटीक लैंडिंग कर ली। यह उस फर्स्ट स्टेज की छठी लैंडिंग थी और अबतक फाल्कन 9 रॉकेट के सभी फर्स्ट स्टेजों की 17वीं लैंडिंग थी।
रिपोर्टों के अनुसार, हालिया लॉन्च के बाद ऑर्बिट में स्टारलिंक सैटेलाइट्स की संख्या 4,750 के आंकड़े को पार कर गई है। स्पेसएक्स की योजना इस नंबर को और आगे ले जाने की है। उसने अमेरिकी सरकार से इसके लिए मंजूरी मांगी है, जो अभी तक नहीं मिल पाई है।
स्टारलिंक सैटेलाइट्स के जरिए स्पेसएक्स दुनियाभर में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को पहुंचा रही है। यह उन इलाकों के लिए फायदेमंद है, जो शहरी इलाकों से बहुत दूर हैं। विषम भौगोलिक इलाकों में सैटेलाइट इंटरनेट के जरिए कनेक्टिविटी में सुधार किया जा सकता है। भारत में भी स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी है, लेकिन अभी तक इसके लिए जरूरी मंजूरी नहीं मिल पाई है।
हालांकि स्पेसएक्स के सामने इस सर्विस को बनाए रखने की चुनौती भी है। अंतरिक्ष में आने वाले सौर तूफान इन सैटेलाइट्स को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिछले साल कंपनी के करीब 40 सैटेलाइट सौर तूफान की चपेट में आकर बर्बाद हो गए थे।
Source link
#SpaceX #न #एकसथ #अतरकष #म #पहचए #सटलइट #बनय #यह #खस #रकरड #जन
2023-09-26 04:11:31
[source_url_encoded