0

Twitter को बड़ा झटका, Threads के यूजर्स 10 करोड़ से पार

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के राइवल Threads ने लॉन्च के एक सप्ताह से कम में 10 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। सोशल मीडिया साइट Facebook को चलाने वाली Meta के इस ऐप में यूजर्स अपने  Instagram एकाउंट की डिटेल्स से भी लॉग इन कर सकते हैं। इसे ट्विटर जैसी सर्विसेज के विकल्प के तौर पर पेश किया गया है। 

पिछले सप्ताह Threads का इंटरनेशनल लॉन्च (यूरोपियन यूनियन को छोड़कर) किया गया था। इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसका एक बड़ा कारण Meta की फोटो और वीडियो शेयरिंग सर्विस Instagram के साथ इसका लिंक होना है। इंस्टाग्राम के पास 2.35 अरब से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। Threads से ट्विटर को कड़ी टक्कर मिल रही है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर Tesla के चीफ Elon Musk ने पिछले वर्ष ट्विटर को टेकओवर किया था। ट्विटर ने मेटा पर उसके ट्रेड से जुड़े सीक्रेट चुराने का भी आरोप लगाया है। 

ट्विटर ने मेटा के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की भी चेतावनी दी है। Semafor की रिपोर्ट में Meta के  CEO, Mark Zuckerberg को ट्विटर के लॉयर Alex Spiro की ओर से भेजे गए पत्र के हवाले से बताया गया है, “ट्विटर अपने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को सख्ती से लागू करने का इरादा रखता है और यह मांग करता है कि ट्विटर के ट्रेड से जुड़े सीक्रेट्स या अन्य गोपनीय जानकारी का मेटा की ओर से इस्तेमाल तुरंत रोका जाए।” 

Threads के Instagram से जुड़े होने के कारण इसे पहले से मौजूद यूजर्स की बड़ी संख्या और एडवर्टाइजिंग के सिस्टम का फायदा मिल  सकता है। इससे ट्विटर के एडवर्टाइजिंग से मिलने वाले रेवेन्यू में कमी हो सकती है। ट्विटर पर मस्क के कंट्रोल के बाद से कुछ बड़ी कंपनियों ने ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया था।  मस्क ने बताया था कि विज्ञापनों में कमी होने से ट्विटर के रेवेन्यू पर बड़ा असर पड़ा है। इसके अलावा मस्क ने कंपनी में बड़े बदलाव किए थे। उन्होंने लगभग आधे स्टाफ की छंटनी कर दी थी। इसके बाद कुछ पत्रकारों के ट्विटर एकाउंट्स पर रोक लगाने के बाद उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था। इसे लेकर यूरोपियन यूनियन (EU) ने ट्विटर पर पाबंदियां लगाने की चेतावनी दी थी। हालांकि, बाद में मस्क ने यह फैसला वापस लिया था। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Social media, APP, Twitter, Revenue, Market, Users, Facebook, Launch, Demand, Meta, EU, Threads, Elon Musk, Control, Tesla, Advertisers

संबंधित ख़बरें

Source link
#Twitter #क #बड #झटक #Threads #क #यजरस #करड #स #पर
2023-07-10 10:24:59
[source_url_encoded