×
WTC Trophy 2025: साउथ अफ्रीका से वापस ली जाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी, जानें ICC का ये नियम

WTC Trophy 2025: साउथ अफ्रीका से वापस ली जाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी, जानें ICC का ये नियम

धुला चोकर्स का दाग

साउथ अफ्रीका ने इसके साथ चोकर्स का दाग भी धो दिया है। इस मैच के हीरो रहे एडेन मार्करम ने 207 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी के लिए मार्करम को प्‍लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम के साथ पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी और मैदान में मौजूद हर दर्शक आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। उनकी खुशी देखते ही बन रही थी और ऐसा हो भी क्‍यों न इस टीम ने 27 साल के नॉकआउट के दंश को जो तोड़ा है। लेकिन जल्‍द ही साउथ अफ्रीका को ये ट्रॉफी आईसीसी को वापस सौंपनी होगी।

आईसीसी की ट्रॉफी का नियम

दरअसल, आईसीसी के नियमानुसार, आईसीसी इवेंट का कोई फाइनल मुकाबला जीतने के बाद जो ट्रॉफी विजेता टीम को दी जाती है, उसे वह देश कुछ के लिए ही उसे अपने पास रख सकता है। उसके बाद उसे वह ट्रॉफी वापस आईसीसी को सौंपनी होती है। फिर जब उस ट्रॉफी से संबंधित अगला टूर्नामेंट होगा तो उसी ट्रॉफी को नए विजेता को दिया जाएगा। इसी तरह से ये क्रम चलता रहता है।

यह भी पढ़ें

WTC Final में ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’ चूर-चूर, एडेन मार्करम बोले.. जिस तरह से चीजें हुईं वह अजीब

विजेता टीम को मिलती है ये ट्रॉफी

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप हो या वनडे वर्ल्डकप या फिर टी20 वर्ल्‍ड कप समेत कोई भी आईसीसी ट्रॉफी विजेता टीम को कुछ दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को सौंपनी ही पड़ती है। अब सवाल उठता है कि फिर विजेता देशों को क्‍या मिलता है? यहां बता दें कि आईसीसी हर नए टूर्नामेंट से पहले उसकी ओरिजनल जैसी दिखने वाली एक ट्रॉफी बनवाती है, जिसे बाद में विजेता टीम को सौंप दिया जाता है, ताकि वह उस गौरव के पल को अपने खेल प्रेमियों से साझा कर सके। 

द्विपक्षीय सीरीज में मिलती ओरिजनल ट्रॉफी

वहीं, द्विपक्षीय (बायलेटरल) सीरीज के लिए आईसीसी का ये नियम लागू नहीं होता है। द्विपक्षीय सीरीज या त्रिकोणीय सीरीज की विजेता टीमों को ओरिजनल ट्रॉफी ही मिलती है और वह टीम उसे अपने पास रख सकती है।

Source link
#WTC #Trophy #सउथ #अफरक #स #वपस #ल #जएग #वरलड #टसट #चपयनशप #क #टरफ #जन #ICC #क #य #नयम

Post Comment