YU7 का मुकाबला Tesla के मॉडल X सहित कुछ अन्य कंपनियों के EV से होगा। शाओमी के CEO, Lei Jun ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि YU7 को चीन में अगले वर्ष जुलाई तक लॉन्च किया जाएगा। इसका डिजाइन कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक सेडान SU7 के लगभग समान है। हालांकि, इसके केबिन की शेप Ferrari Purosangue के जैसी है। YU7 में ढलान वाली रूफलाइन, LED हेडलैम्प और कनेक्टेड LED टेल लैम्प दिए गए हैं। इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक हो सकती है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि YU7 में फ्रंट और रियर एक्सल पर डुअल इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी, जिसका अधिकतम पावर आउटपुट क्रमशः 220 kW और 280 kW का होगा। हाल ही में शाओमी ने बताया था कि SU7 की मैन्युफैक्चरिंग एक लाख यूनिट्स से ज्यादा हो गई है। इस इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में भी प्रदर्शित किया गया था। इस EV में 101 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसकी ड्राइविंग रेंज लगभग 800 किलोमीटर की है। यह दो वेरिएंट्स – SU7 और SU7 Max में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह केवल 2.78 सेकेंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पर पहुंच सकती है। इसमें 668 bhp की अधिकतम पावर और 838 Nm का पीक टॉर्क है।
इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट का चीन में प्राइस लगभग 2,15,900 युआन (लगभग 25 लाख रुपये) और SU7 Max का लगभग तीन लाख युआन (लगभग 35.30 लाख रुपये) का है। SU7 में 16.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसकी इंफोटेनमेंट यूनिट व्हीकल के कंट्रोल हब के तौर पर भी कार्य करती है। SU7 के साउंड सिस्टम में 23 स्पीकर्स हैं और यह Dolby Atmos टेक्नोलॉजी के साथ है। शाओमी इसके लिए एक बड़ा 150 kWh बैटरी पैक भी ला सकती है जिसकी रेंज 1,200 किलोमीटर तक होगी। ये बैट्रीज 486V आर्किटेक्चर के साथ अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Electric Vehicles, Manufacturing, Design, Xiaomi, Market, Demand, Specifications, YU7, Tesla, Battery, Sales, EV, Smartphones, Motor, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#Xiaomi #न #पश #क #इलकटरक #SUV #YU7 #Tesla #क #मडल #क #दग #टककर
2024-12-10 15:10:22
[source_url_encoded