पत्थरबाजों से परेशान रिटायर्ड दरोगा: दो महीने से देर रात होती है पत्थरों की बारिश, FIR कराकर लौटे, तो फिर फेंके पत्थर – Gwalior News

पत्थरबाजों से परेशान रिटायर्ड दरोगा:  दो महीने से देर रात होती है पत्थरों की बारिश, FIR कराकर लौटे, तो फिर फेंके पत्थर – Gwalior News

पत्थरबाजी के बाद घर के आंगन में पड़े पत्थर, कई बार बच्चे घायल होने से बचे।

ग्वालियर में एक रिटायर्ड एएसआई (सहायक उपनिरीक्षक) पत्थरबाजों से परेशान है। इन पत्थरबाजों ने उनका और उनके परिवार का जीना हराम कर दिया है। पिछले दो महीने से कोई उनके घर में पत्थर फेंक रहा है। कभी सुबह 5 बजे तो कभी दोपहर और अक्सर आधी रात को उनके घर पर प

.

शहर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर घासमण्डी निवासी 64 वर्षीय लक्ष्मण प्रसाद पुत्र जगन्नाथ प्रसाद पांडे होमगार्ड से रिटायर्ड एएसआई है। पिछले दो माह से उनके घर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा पथराव किया जा रहा है। आस-पास के लोगों से निवेदन करने के बाद भी उनके घर पर हो रहा पथराव बंद नहीं हुआ है। जिस पर अपने मिर्जापुर स्थित घर में किराएदार छोड़कर वह आनंद नगर में घर पहुंच गए। पर उनके घर से जाने के बाद भी पत्थरबाजों ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है। उनके घर छोड़ने के बाद भी उनके घर पथराव होना बंद नहीं हुआ। दो दिन पहले वह घर के पास स्थित एक खाली प्लॉट में छिपकर बैठ गए और मकान पर पथराव करने वालों पर नजर रखना शुरू कर दिया। रिटायर्ड दरोगा ने पड़ोसी युवकों को पथराव करते देखा जैसे ही अंधेरा गहराया उनके घर पर पथराव होना शुरू कर दिया। जब वह प्लॉट से बाहर आए तो पास के मकान में रहने वाला करन शाक्य व शनि शाक्य उनके घर पर पथराव करते हुए नजर आए। उन्हें देखते ही उन्होंने और उनके बेटे ने उन्हें आवाज लगाई तो दोनों भाग निकले। मामले का खुलासा होते ही वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। FIR कराकर लौटे तो फिर हुआ पथराव मंगलवार को रिटायर्ड दारोगा ने एफआईआर दर्ज कराई थी और सोचा कि अब पथराव नहीं होगा, लेकिन उनकी सोच गलत साबित हुई। जब वह मामला दर्ज कराकर घर पहुंचे तो मंगलवार रात को फिर बदमाशों ने पथराव कर उनकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी है। सुबह 5 बजे आधी रात करते हैं पथराव रिटायर्ड दरोगा लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि पत्थरबाज उनके घर पर पथराव के लिए कोई समय नहीं देखते हैं। कभी सुबह पांच बजे पथराव करते हैं तो कभी आधी रात के बाद अचानक पत्थरों की बारिश हो जाती है। कभी-कभी तो दोपहर में भी पत्थर फेंके जाते हैं। इन पत्थरबाजों ने हमारा जीना मुश्किल कर दिया है। पता नहीं हमसे क्या दुश्मनी है। पुलिस का कहना इस मामले में टीआई ग्वालियर थाना जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि रिटायर्ड दारोगा की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है और उनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

#पतथरबज #स #परशन #रटयरड #दरग #द #महन #स #दर #रत #हत #ह #पतथर #क #बरश #FIR #करकर #लट #त #फर #फक #पतथर #Gwalior #News
#पतथरबज #स #परशन #रटयरड #दरग #द #महन #स #दर #रत #हत #ह #पतथर #क #बरश #FIR #करकर #लट #त #फर #फक #पतथर #Gwalior #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *