0

निमाड़ी लोकपर्व नरवत से आराधना: मिट्टी से शिव पार्वती बनाकर की जा रही पूजा, लोक संस्कृति सहेजने की पहल – Khargone News

Share

निमाड़ क्षेत्र में शारदीय नवरात्र में कुंवारी कन्याओं के मनाए जाने वाला लोक संस्कृति का पर्व नरवत धीरे-धीरे विलुप्त हो रहा है। खुशी की बात है कि निमाड़ी नरवत परंपरा को बचाने व नई पीढ़ी में हस्तांतरित करने के लिए निमाड़ की बेटी पूर्णिमा चतुर्वेदी भोपा

.

अक्षवी चतुर्वेदी, पूजा शर्मा, प्रियंका चतुर्वेदी, कीर्ति राजपूत, इरा शर्मा, पूजा पाराशर सुबह नर्वत की मनुहार के साथ पूजा भोग लगाते उनके साथ नरवत गीत गा रही है। जल, दूध, फल, फूल चढ़ाकर व चुनरी ओढ़ाकर पूजा कर रही हैं। लोक पर्व व संस्कृति के संरक्षण के लिए ही उन्हें मध्य प्रदेश शासन राज्य शिखर सम्मान से सम्मानित कर चुका है।

अक्षवी चतुर्वेदी, पूजा शर्मा, प्रियंका चतुर्वेदी, कीर्ति राजपूत, इरा शर्मा, पूजा पाराशर नवरत पूजा करते हुए।

कुंवारी कन्याएं बनाती है मिट्टी के “नरवत”

राज्य शिखर सम्मान से सम्मानित चतुर्वेदी के मुताबिक नरवत पर्व में अच्छे वर की कामना के लिए शिव पार्वती के स्वरूपों की पूजा की जाती है। कन्याएं मिट्टी से शिव पार्वती को पिंडी रूप व 5 गौर बनाकर पूजा आराधना करती हैं। पड़वा से नवमी तक पर्व मनाया जाता है। आखिरी दिन विसर्जन के साथ पर्व का समापन हो जाता है।

#नमड #लकपरव #नरवत #स #आरधन #मटट #स #शव #परवत #बनकर #क #ज #रह #पज #लक #ससकत #सहजन #क #पहल #Khargone #News
#नमड #लकपरव #नरवत #स #आरधन #मटट #स #शव #परवत #बनकर #क #ज #रह #पज #लक #ससकत #सहजन #क #पहल #Khargone #News

Source link