0

अमृतसर में इंटरनेशनल हथियार तस्करी गिरोह पकड़ा: दो गिरफ्तार, एक ग्लॉक सहित 4 पिस्टल रिकवर; विदेश में बैठे तस्कर दे रहे थे आदेश – Amritsar News

अमृतसर पुलिस की तरफ से जब्त हथियार।

पंजाब के अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने इंटरनेशनल अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और रविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कारतूस सहित 4 हथियार बरामद किए गए है। यह गिरफ्तारी

.

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मुख्य आरोपी आदित्य कपूर के खिलाफ पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह अमेरिका और पुर्तगाल में स्थित अपराधियों के संपर्क में था। उन्हीं के निर्देशों पर अवैध गतिविधियां कर रहा था।

अमेरिका में बसे बलविंदर सिंह उर्फ डॉनी बल और प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल और पुर्तगाल में स्थित मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू घनश्यामपुरिया के साथ आदित्य का संपर्क था। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (SSOC) की टीम ने मामले की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव।

पिस्टल के साथ 14 जिंदा कारतूस जब्त

गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 अत्याधुनिक हथियार बरामद किए, जिनमें से एक ग्लॉक पिस्तौल है। इसके अलावा, पांच मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। ग्लॉक पिस्तौल एक उच्च गुणवत्ता का हथियार माना जाता है, जिसे आमतौर पर संगठित अपराधियों द्वारा उपयोग किया जाता है।

जग्गू भगवानपुरिया का एंटी गुट है गैंग

काउंटर इंटेलिजेंस के अनुसार, ये सभी अपराधी पंजाब में पहले से सक्रिय जग्गू भगवाणपुरिया गिरोह के कट्टर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। यह अपराधी नेटवर्क संगठित तस्करी और विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। विदेशी अपराधियों के निर्देश पर यह गिरोह हथियार और अन्य गैरकानूनी सामान की तस्करी को अंजाम देता था।

आदित्य कपूर की इस नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका थी और वह मुख्य रूप से अमेरिका और पुर्तगाल में स्थित सरगनाओं के निर्देश पर स्थानीय गतिविधियों का संचालन कर रहा था। इन तस्करी गतिविधियों का उद्देश्य पंजाब में अपराधी गिरोहों तक अपनी पहुंच बढ़ाना था।

Source link
#अमतसर #म #इटरनशनल #हथयर #तसकर #गरह #पकड़ #द #गरफतर #एक #गलक #सहत #पसटल #रकवर #वदश #म #बठ #तसकर #द #रह #थ #आदश #Amritsar #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/amritsar/news/ci-punjab-police-burst-international-smuggling-gang-weapons-recovery-glock-pistol-amritsar-133925595.html