स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर बकरार हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले, भारत के लिए अश्विन ने इतने रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए थे। इन दोनों के अलावा कोई अन्य भारतीय यह कारनामा नहीं कर सका है। अश्विन को इतने रेटिंग पॉइंट्स दिसंबर 2016 में मिले थे।
दूसरी ओर, ट्रैविस हेड लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद ICC मेंस टेस्ट बैटिंग रैंकिंग के टॉप-3 में पहुंच गए हैं।
बॉलिंग रैंकिंग में रबाडा दूसरे नंबर पर बुमराह ने अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन शुरुआती मैचों में 21 विकेट लिए हैं। वे टेस्ट रैकिंग में टॉप पर बरकरार है। साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा (856) इस समय दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड (852) तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, रविंद्र जडेजा को विकेट ना मिलने से नुकसान हुआ है और वे टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।
केएल राहुल को 10 स्थान का फायदा एडिलेड में शतक के बाद गाबा में 152 रन की शानदार पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड 825 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि तीसरे टेस्ट में उनके हमवतन स्टीव स्मिथ के शतक ने उन्हें एक बार फिर टॉप-10 में पहुंचा दिया है। दूसरी ओर, गाबा टेस्ट में भारत की पहली पारी में केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन से उन्हें 10 स्थान का फायदा हुआ है। इससे वे 40वें स्थान पर पहुंचा दिया है।
केएल राहुल ने गाबा टेस्ट के दूसरी पारी में 84 रन की पारी खेली थी।
टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा टॉप पर बरकरार टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर बरकरार हैं। वहीं तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर बने हुए है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चार विकेट और 42 रन बनाने के बाद टॉप-10 में अपनी जगह वापस हासिल कर ली है।
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं…
मेलबर्न टेस्ट- इंडिया बिना बदलाव के उतर सकती है:ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 जारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच कल (26 दिसंबर) से मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इस मैच के लिए प्लेइंग-11 जारी कर दी है। टीम ने 2 बदलाव किए हैं। सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे, जबकि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलेंगे। वहीं, गाबा टेस्ट में चोटिल हुए ट्रैविस हेड फिट हो गए हैं। पिछले मैच में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को देखते हुए इस मैच में टीम प्लेइंग-11 में बिना बदलाव के उतर सकती है। पढे़ं पूरी खबर…
Source link
#ICC #टसट #बलग #रकगबमरह #न #रटग #पइटस #हसल #कए #अशवन #क #रकरड #क #बरबर #क #हड #क #बटग #रकग #म #एक #सथन #क #फयद
[source_link