स्टेट साइबर सेल और एसटीएफ ने 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है
जबलपुर में स्टेट साइबर सेल और एसटीएफ ने 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश भर की 15 टीमों ने एक साथ जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना में रेड मारते हुए अलग-अलग स्थानों से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
स्टेट साइबर सेल ने बुधवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए दो सप्ताह का रिमांड लिया है। साइबर टीम ने शुरुआती जांच में पाया कि अभी तक दो करोड़ रुपए से अधिक की ठगी इन साइबर ठगों ने की थी।
अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों की संख्या और भी बढ़ सकती है।दोनों ही टीम इन ठगों के पीछे बीते एक माह से लगी हुई थी।
साइबर सेल और STF ने 12 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।
मजदूर, कम पढ़े-लिखे और बुजुर्ग थे टारगेट
दरअसल, स्टेट साइबर सेल के पास लगातार शिकायत आ रही थी कि मध्यप्रदेश में एक ऐसा गिरोह संचालित हो रहा है, जिसमें कि युवा और पढ़े-लिखे लोग हैं। ये लोग फोन करने के बाद पहले तो लोगों को पुलिस अधिकारी बनकर धमकी देते थे, और फिर डिजिटल अरेस्ट कर लाखों-करोड़ों रुपए ऐंठ लिया करते हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह भी बताया कि ये लोग खास तौर पर मजदूर, कम पढ़े-लिखे और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे।
आरोपियों से पूछताछ के लिए दो सप्ताह के लिए समय दिया गया है।
जबलपुर, कटनी और सतना से किए गिरफ्तार
एसटीएफ निरीक्षक निलेश का कहना है कि इन आरोपियों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। इन 12 आरोपियों को जबलपुर के अलावा कटनी, सतना से गिरफ्तार किया है। आरोपी इतने सारे थे कि पुलिस की टीम इन सभी को रस्सी से बांधकर कोर्ट लेकर पहुंची थी। फिलहाल इनके गैंग के और भी सदस्य होने की सूचना मिली है, जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानिए क्या है डिजिटल अरेस्ट
यह खबर भी पढ़ें….
77 साल की महिला महीनेभर डिजिटल अरेस्ट, ₹4 करोड़ ठगे साइबर ठगी के दो केसों में दो बुजुर्गों से करीब 15 करोड़ रुपए के फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। दोनों मामले मुंबई के हैं। जालसाजों ने 77 साल की महिला को एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट रखा। ठग ने खुद को लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर बताकर 3.8 करोड़ रुपए ट्रांसफर करवाए थे। वहीं 75 साल के रिटायर्ड शिप कैप्टन को शेयर मार्केट से हाई रिटर्न दिलाने का झांसा देकर फंसाया। इसके बाद अगस्त से नवंबर के बीच 11.16 करोड़ रुपए ठग लिए। पढ़ें पूरी खबर
आर्मी के नाम पर डराया, लेडी टीचर ने किया सुसाइड
मऊगंज में एक लेडी टीचर ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन फ्रॉड से परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी। बदमाश लगातार फोन कर उसे धमका रहे थे। कह रहे थे कि उसने चोरी का सामान मंगाया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने और गिरफ्तार करने की बात कह रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
#डजटल #अरसट #करन #वल #गरह #पकड़य #जबलपर #कटन #और #सतन #स #आरप #गरफतर #लग #स #ठग #करड़ #स #जयद #रपए #Jabalpur #News
#डजटल #अरसट #करन #वल #गरह #पकड़य #जबलपर #कटन #और #सतन #स #आरप #गरफतर #लग #स #ठग #करड़ #स #जयद #रपए #Jabalpur #News
Source link