0

जून में शुरू हो सकती है पहली फ्लाइट: भोपाल से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट दुबई नहीं जेद्दा जाएगी – Bhopal News

उमरा के लिए जेद्दा जाने वाले अधिक, इसलिए यहां की उड़ान

.

राजा भोज एयरपोर्ट पर पहली इंटरनेशनल फ्लाइट दुबई के लिए नहीं, बल्कि जेद्दा के लिए उड़ान भरेगी। पहले इंडिगो ने दुबई के लिए फ्लाइट शुरू करने का प्लान बनाया था। लेकिन, सर्वे के बाद कंपनी का कहना है कि शहरवासी सबसे ज्यादा उमरा करने के लिए सउदी अरब के जेद्दा जाते हैं। इन्हीं डेटा के आधार पर कंपनी जून में पहली इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू कर सकती है।

इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस भी इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू कर सकती है। राजा भोज एयरपोर्ट पर जून में ही अराइवल भी ग्राउंड फ्लोर पर शुरू हो जाएगा। अभी अराइवल और डिपार्चर दोनों ही फर्स्ट फ्लोर पर हैं। मार्च में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक साथ चार स्थानों के लिए फ्लाइट्स शुरू करने के बाद से भोपाल से उड़ानों की संख्या कुल 22 हो जाएगी।

मुंबई की तर्ज पर अराइवल अलग से ग्राउंड फ्लोर पर तैयार हो रहा

अभी फर्स्ट फ्लोर पर अराइवल और डिपॉचर्र है, जिसकी वजह से ट्रैफिक प्रबंधन बिगड़ जाता है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए दिल्ली, मुंबई के एयरपोर्ट की तर्ज पर यहां अराइवल अलग से ग्राउंड फ्लोर पर तैयार हो रहा है। इसे जून में शुरू करेंगे। -रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर

#जन #म #शर #ह #सकत #ह #पहल #फलइट #भपल #स #पहल #इटरनशनल #फलइट #दबई #नह #जदद #जएग #Bhopal #News
#जन #म #शर #ह #सकत #ह #पहल #फलइट #भपल #स #पहल #इटरनशनल #फलइट #दबई #नह #जदद #जएग #Bhopal #News

Source link