शहडोल जिले की धनपुरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 8, पुरानी अमरा डंडी क्षेत्र के निवासी नालियों में टूटी हुई पाइपलाइन से पानी भरने को मजबूर हैं।
.
स्थानीय निवासी हरि प्रसाद पनिका के अनुसार, आर्थिक तंगी के कारण वे बोतलबंद पानी नहीं खरीद सकते और नालियों में लगे टूटे नलों से पानी भरने को विवश हैं। इसी तरह, पुराना अमरदंडी की निवासी राधिका पनिका ने बताया कि नगर पालिका ने स्थायी पेयजल व्यवस्था नहीं की। इस कारण वे नाली में बिछी पाइप लाइन के टूटे हिस्से से पानी निकालकर उपयोग कर रहे हैं।
नगर पालिका के सीएमओ प्रभात बरकड़े ने स्थिति से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थिति में सुधार किया जाएगा। बरकड़े ने कहा कि सार्वजनिक नलों को लोग बार-बार क्षतिग्रस्त कर देते हैं, जिनकी मरम्मत कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थापित किया जाएगा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/2f3982ed-4de6-4f18-9e3b-45a480c6a73b_1739356769774.jpg)
#नल #म #टट #पइपलइन #स #पन #भर #रह #लग #धनपर #नगर #पलक #क #सएमओ #बल #जलद #ह #सधर #करग #Shahdol #News
#नल #म #टट #पइपलइन #स #पन #भर #रह #लग #धनपर #नगर #पलक #क #सएमओ #बल #जलद #ह #सधर #करग #Shahdol #News
Source link