0

भोपाल में रिसेप्शन से रिश्ते में चाचा के साथ भागी दुल्हन, सूटबूट पहन थाने पहुंचा दूल्हा

भोपाल में एक दुल्हन रिसेप्शन से पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। दूल्हे ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट ली। दुल्हन का प्रेमी रिश्ते में चाचा लगता था, जिससे शादी से इंकार किया था। पुलिस ने प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 20 Feb 2025 10:00:15 PM (IST)

Updated Date: Thu, 20 Feb 2025 10:00:15 PM (IST)

पुलिस ने दुल्हन व उसके प्रेमी को खोज रही। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)

HighLights

  1. दूल्हा टीटीनगर थाना जाकर रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा था।
  2. रिसेप्शन से पहले दुल्हन की प्रेमी संग भागने की योजना।
  3. लिस प्रेमी व उसके दोस्तों की तलाश में छानबीन कर रही।

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। एक दिन पहले ही हुई शादी के बाद बुधवार को दुल्हन अपने रिसेप्शन में पहुंचने से ऐन पहले प्रेमी संग फरार हो गई। वह अपनी ननद के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी। वहां से लौटते समय रिसेप्शन स्थल वाले मैरिज गार्डन के सामने पीछे से आए प्रेमी के साथ कार में बैठकर चली गई।

भोपाल शहर में किसी फिल्म के दृश्य की तरह हुई इस घटना से मैरिज गार्डन में चल रहे रिसेप्शन में मौजूद सभी लोग अवाक रह गए। नई-नई बनी अपनी पत्नी के प्रेमी के खिलाफ उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सूटबूट पहना दूल्हा स्वजन के साथ टीटीनगर थाना पहुंचा। हालांकि पुलिस ने अभी सिर्फ गुमशुदगी दर्ज की है।

पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि कार्ड बंटने के बाद दुल्हन ने परिवार को अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में बताते हुए शादी से इन्कार कर दिया था, फिर भी समाज में बदनामी का हवाला देकर परिवार ने उस पर दबाव बनाते हुए शादी के लिए राजी किया। मंगलवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा में शादी हुई थी, जहां से लौटने के बाद बुधवार को रिसेप्शन होना था।

विदाई से पहले पंचर मिले थे दूल्हे की कार के चारों टायर

  • विदिशा जिले का रहने वाला 32 वर्षीय आशीष रजक वर्तमान में भोपाल के भीम नगर में परिवार के साथ रहता है। वह एक कार शोरूम में नौकरी करता है। मंगलवार को उसकी शादी विदिशा जिले के गंजबासौदा में रहने वाली युवती हुई।
  • बुधवार को विदाई से पहले दूल्हे की कार के चारों टायर पंचर मिले थे, जिसके चलते दुल्हन को बस से विदा करना पड़ा। बुधवार शाम को भोपाल के टीटीनगर थाना क्षेत्र स्थित गढ़वाल मैरिज गार्डन में उनका रिसेप्शन होना था।
  • टीटीनगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि युवती की तलाश की जा रही है। उसके बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिश्ते में चाचा लगता है प्रेमी, इसीलिए नहीं की थी परिजन ने शादी

  • एएसआइ नितेश काकोड़िया ने बताया कि लड़की के परिजन ने जानकारी दी कि उनके मोहल्ले में रहने वाले रिश्तेदार अनिकेत से लड़की का प्रेम प्रसंग था। चूंकि अनिकेत दूर के रिश्ते में लड़की का चाचा लगता था, तो उन्होंने शादी से इन्कार कर दिया था।
  • बाद में जब पुलिस अनिकेत के घर पहुंची तो मालूम हुआ कि वह भी गायब है। पता चला कि वह अपने दो दोस्तों के संग गया था। उसकी आखिरी लोकेशन सागर में मिली है।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-news-bride-ran-away-with-lover-from-the-reception-in-bhopal-groom-reached-the-police-station-wearing-a-suit-to-file-a-report-8380510
#भपल #म #रसपशन #स #रशत #म #चच #क #सथ #भग #दलहन #सटबट #पहन #थन #पहच #दलह
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-mp-news-bride-ran-away-with-lover-from-the-reception-in-bhopal-groom-reached-the-police-station-wearing-a-suit-to-file-a-report-8380510