0

हिंदी के पेपर से शुरू हुआ बोर्ड एग्जाम: शाजापुर में 59 केंद्रों पर 9666 छात्र दे रहे 12वीं की परीक्षा – shajapur (MP) News

शाजापुर जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की बोर्ड परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। जिले के 59 परीक्षा केंद्रों पर कुल 9666 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इनमें 8588 रेगुलर और 1078 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हैं। जिला मुख्यालय के 6 परीक्षा केंद्रो

.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों के अनुसार प्रश्नपत्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। थाने से परीक्षा केंद्र तक प्रश्नपत्र कलेक्टर प्रतिनिधि और केंद्र अध्यक्ष की निगरानी में पहुंचाए गए। नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते बनाए गए हैं। ये दस्ते लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर उत्साह देखा गया। सीएम राइस स्कूल समेत कई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी।

#हद #क #पपर #स #शर #हआ #बरड #एगजम #शजपर #म #कदर #पर #छतर #द #रह #12व #क #परकष #shajapur #News
#हद #क #पपर #स #शर #हआ #बरड #एगजम #शजपर #म #कदर #पर #छतर #द #रह #12व #क #परकष #shajapur #News

Source link