0

छिंदवाड़ा सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से बालाघाट में मौत: राजिक सिद्धकी VIP डयूटी में गए थे, घर पर चक्कर खाकर गिरे; डेढ़ साल पहले ही परासिया ट्रांसफर हुआ था – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के परासिया थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राजिक सिद्धकी (55 साल) की रविवार दोपहर 3 बजे हार्टअटैक से बालाघाट में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वे शनिवार को वीआईपी ड्यूटी पर बालाघाट गए हुए थे। बता दें कि बालाघाट में ही उनका घर भी है, जहां वे रुके

.

रविवार दोपहर तीन बजे सब इंस्पेक्टर राजिक को घर पर चक्कर आ गए, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, जिससे उनकी मौत हो गई। राजिक सिद्धकी पिछले डेढ़ सालों से परासिया थाने में पदस्थ थे। बालाघाट से उनका ट्रांसफर छिंदवाड़ा हुआ था। वहीं उनकी पत्नी रुबीना सिद्धकी को भी एक माह पहले अटैक आया था।

दिल्ली में एक बेटा और बेटी ले रहे कोचिंग….

सब इंस्पेक्टर राजिक सिद्धकी की एक बेटी और एक बेटा है। दोनों बच्चे दिल्ली में आईपीएस की कोचिंग ले रहे हैं। परासिया पुलिस के मुताबिक वह अपनी बेटी की शादी करने की भी बात अपने स्टाफ से कर रहे थे। उनकी मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

#छदवड़ #सब #इसपकटर #क #हरट #अटक #स #बलघट #म #मत #रजक #सदधक #VIP #डयट #म #गए #थ #घर #पर #चककर #खकर #गर #डढ़ #सल #पहल #ह #परसय #टरसफर #हआ #थ #Chhindwara #News
#छदवड़ #सब #इसपकटर #क #हरट #अटक #स #बलघट #म #मत #रजक #सदधक #VIP #डयट #म #गए #थ #घर #पर #चककर #खकर #गर #डढ़ #सल #पहल #ह #परसय #टरसफर #हआ #थ #Chhindwara #News

Source link