0

Samsung 2024 में Intel को पछाड़ बनी दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता, देखें टॉप 10 लिस्ट

Samsung अब 2024 में दुनिया का सबसे बड़े सेमीकंडक्टर निर्माता बनकर उभरा है। जबकि 2023 में Intel ने यह बाजी मारी थी। कोरियन टेक दिग्गज ने बीते साल 66.5 बिलियन डॉलर के कुल रेवेन्यू के साथ बाजार में सबसे बड़ी 10.5% की हिस्सेदारी हासिल की। मेमोरी चिप की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने साल-दर-साल अपने शिपमेंट में 62.5 प्रतिशत की दमदार ग्रोथ की।

रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग DRAM, HBM और NAND से लेकर CPU और GPU चिप्स से लेकर विभिन्न चिप्स का मुख्य सप्लायर रहा है। हालांकि, Samsung के HBM मेमोरी चिप्स के साथ ओवरहीटिंग की दिक्कत के चलते कंपनी को Nvidia जैसे कुछ हाई-प्रोफाइल क्लाइंट के साथ कॉन्ट्रैक्ट खोना पड़ा, जिनकी एआई जीपीयू मैन्युफैक्चरिंग में बहुत डिमांड है।

कथित तौर पर मामले को सुलझा लिया गया है और Samsung को पहले ही Nvidia का सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जिससे इस साल सैमसंग की बिक्री और भी बढ़ जाएगी। फिर भी Samsung को अपने 3nm प्रोसेस को रिफाइन करने में कुछ दिक्कत हो रही है। यह TSMC जैसे अन्य चिप निर्माताओं के मुकाबले में थोड़ा पीछे है। इसलिए यह अगले साल की शुरुआत में 2nm चिप्स को मार्केट में लाने का प्रयास कर रहा है।

Samsung बीते साल 2024 में 10.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले पायदन पर आया है। वहीं Intel 7.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे पायदान पर आ गया है। NVIDIA ने 7.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं SK Hynix 6.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चौथे पायदान पर रहा। Qualcomm ने 5.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है।

Micron Technology ने 4.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ छठा नंबर हासिल किया है। सातवें नंबर पर Broadcom रहा, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 4.4 प्रतिशत रही। वहीं 3.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ AMD ने आठवां पायदान प्राप्त किया। नौवें नंबर पर Apple तीन प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ आया। सबसे आखिर में Infineon Technologies ने 2.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दसवां नंबर हासिल किया। कुल मिलाकर ये 10 कंपनियां 43.9 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने में कामयाब रही हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Samsung #म #Intel #क #पछड #बन #दनय #क #सबस #बड #चप #नरमत #दख #टप #लसट
2025-02-07 06:39:14
[source_url_encoded