0

Twitter के नए मालिक Elon Musk ने खरीदा 8 करोड़ डॉलर का प्राइवेट जेट 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदने के बाद Elon Musk एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मस्क ने मॉडर्न टेक्नोलॉजी और कई सुविधाओं से लैस प्राइवेट जेट Gulfstream G700 का ऑर्डर दिया है। इसकी डिलीवरी अगले वर्ष की शुरुआत में मिलने की उम्मीद है। ट्विटर का कंट्रोल लेने के बाद मस्क कंपनी में बड़े बदलाव कर रहे हैं। 

Austonia की रिपोर्ट के अनुसार, Gulfstream के G700 की अच्छी डिमांड है। इसके केबिन की लंबाई 57 फीट और अधिकतम रेंज 7,500 नॉटिकल माइल की है। यह प्लेन दोबारा फ्यूल भरे बिना अमेरिका के Austin से हांगकांग की उड़ान पूरी कर सकता है। अमेरिकी एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर Gulfstream Aerospace Corporation की वेबसाइट के अनुसार, G700 में इंडस्ट्री का सबसे मॉडर्न और बेहतर टेक्नोलॉजी वाला केबिन है। इसमें दो Rolls Royce इंजन, Wi-Fi सिस्टम और 20 विंडोज हैं। इसका प्राइस 7.8 करोड़ डॉलर है। मस्क के मौजूदा प्लेन G650ER की G700 जगह ले सकता है। G700 को तीन वर्ष अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। ट्रैवल के लिए मस्क अक्सर प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं। 

ट्विटर को लेकर मस्क ने कहा कि अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट Donald Trump जैसे बैन किए गए एकाउंट्स को बहाल करने में कुछ और सप्ताह लग सकते हैं। मस्क ने ट्विटर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदा है। बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों में शामिल टेस्ला के अलावा मस्क स्पेस रॉकेट बनाने वाली SpaceX के भी चीफ एग्जिक्यूटिव हैं। ट्विटर को खरीदने की डील पूरी करने के बाद मस्क ने इसके CEO और CFO के साथ ही कुछ अन्य सीनियर एग्जिक्यूटिव्स को भी कंपनी से बाहर कर दिया था। 

मस्क की ट्विटर को लेकर योजनाओं के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों का दावा है कि Twitter Blue को जल्द एक नए पेड सब्सक्रिप्शन में बदलने की तैयारी की जा रही है। मस्क ने ट्विटर के CEO, पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सिक्योरिटी हेड विजया गड्डे को कंपनी से बाहर कर दिया है। ट्विटर के लिए एक बड़ी समस्या मॉनेटाइजिंग की रही है। ट्विटर की डील पूरी होते ही मस्क ने कंपनी के बोर्ड को भंग कर दिया था। ट्विटर के बोर्ड में एलन मस्क अब एकमात्र व्यक्ति हैं और कंपनी का पूरा कंट्रोल उनके पास है।  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Aircraft, Tesla, Electric car, Elon Musk, Market, Twitter, Hongkong, SpaceX, Board, Price, Deal

संबंधित ख़बरें

Source link
#Twitter #क #नए #मलक #Elon #Musk #न #खरद #करड #डलर #क #परइवट #जट
2022-11-03 09:54:01
[source_url_encoded