चांदामेटा में मुख्य मार्ग पर थाने के समीप युवक पर जानलेवा हमले के आरोपी दूसरे दिन (मंगलवार) भी गिरफ्तार नहीं हो सके। पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद शिकायत दर्ज की है।
.
चौरई एसडीओपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परासिया निवासी अमान सिद्धिकी, रावनवाडा निवासी अमन कनौजिया, नमन बिरहा के विरुद्ध जानलेवा हमला करने का प्रकरण दर्ज किया है। मामले में आरोपियों के राजनीतिक संबंधों और राजनीतिक दलों में सक्रियता के चलते पुलिस की जांच पर सभी की निगाहे लगी हैं।
चौरई SDOP को जांच परासिया एसडीओपी छुट्टी पर है ऐसे में अब चौरई के एसडीओपी सारे मामले की जांच कर रहे हैं, उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल घायल युवक का इलाज भी चल रहा है। वहीं हमलावर फरार बताए जा रहे हैं।
#चदमट #म #यवक #क #हमलवर #पर #नमजद #एफआईआर #दरज #चरई #एसडओप #करग #जच #Chhindwara #News
#चदमट #म #यवक #क #हमलवर #पर #नमजद #एफआईआर #दरज #चरई #एसडओप #करग #जच #Chhindwara #News
Source link