नगर निगम के जरूरी दस्तावेजों को डिजिटल करने के लिए गुरुवार को एक अहम बैठक हुई। इसमें योजना और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी राजेश उदावत, आईटी विभाग के अधिकारी, सिस्टम एडमिन और कंसल्टेंट शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि निगम के सभी विभागों के
.
नेटवर्क और डेटा सुरक्षा पर खास ध्यान
नगर निगम की आईटी यूनिट को और मजबूत बनाने के लिए SD-WAN तकनीक लागू करने की योजना बनाई गई। इससे निगम की नेटवर्क कनेक्टिविटी और ज्यादा सुरक्षित और सुचारू हो जाएगी, जिससे ऑनलाइन सेवाएं बेहतर तरीके से चलाई जा सकेंगी।
नया डेटा सेंटर बनेगा, बजट पर भी चर्चा
बैठक में नगर निगम के लिए एक आधुनिक डेटा सेंटर बनाने पर भी विचार हुआ, जिससे सभी जरूरी दस्तावेज और जानकारियां सुरक्षित रहें और जरूरत पड़ने पर तुरंत उपलब्ध हो सकें। इसके अलावा, इस पूरे डिजिटलीकरण प्रोजेक्ट के लिए 2025-26 के बजट की रूपरेखा भी तैयार की गई, ताकि जरूरी संसाधनों और तकनीकी सुविधाओं की व्यवस्था की जा सके।
डिजिटल सिस्टम से जनता को होगा फायदा
इसका मकसद नगर निगम की सेवाओं को पारदर्शी और आसान बनाना है, ताकि लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए बार-बार निगम दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और वे घर बैठे ही सुविधाओं का फायदा उठा सकें।
#नगर #नगम #क #दसतवज #हग #डजटल #सकनग #और #डट #कलकशन #क #लकर #नरदश #नटवरक #हग #हई #सकयरट #Indore #News
#नगर #नगम #क #दसतवज #हग #डजटल #सकनग #और #डट #कलकशन #क #लकर #नरदश #नटवरक #हग #हई #सकयरट #Indore #News
Source link